Entertainment News

दुबई में पार्टी Shilpi Raj और वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स ने 100 मिलियन का मनाया जश्न

दुबई में पार्टी Shilpi Raj और वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स ने 100 मिलियन का मनाया जश्न
दुबई में पार्टी Shilpi Raj और वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स ने 100 मिलियन का मनाया जश्न

दुबई में पार्टी शिल्पी राज और वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स ने 100 मिलियन का मनाया जश्न

भोजपुरी सिनेमा जगत में एक से बढ़कर एक फिल्मों व गाने धमाल मचा रहे हैं। गानों का तो ये आलम है कि ट्रेडिंग सिंगर के नाम से मशहूर शिल्पी राज के गाने यूट्यूब पर छाए हुए हैं उनके गाये हुए गाने गरइया मछरी, गोदनवा, राजा जी खून कई द, रेलिया रे ने यूट्यूब पर अपनी मजबूत पकड़ बनाई हुई है। इन सभी गानों ने 100 मिलियन का जादुई आँकड़ा पार कर दिया है। इसी खुशी में दुबई के मरक्यूर होटल में वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स ने एक सक्सेस पार्टी का आयोजन किया है। जिसमें शिल्पी राज Shilpi Raj के हाथों 100 मिलियन का केक काटा गया हैं। इस मौके पर निर्माता रत्नाकर कुमार, अभिनेता संजय पांडेय, सिंगर शिल्पी राज, सिंगर-एक्टर विजय चौहान, कुलदीप श्रीवास्तव, श्वेता महारा, माही श्रीवास्तव, आयशा कश्यप, पराग पाटिल, रोहित सिंह मटरू, कुंदन भारद्वाज, डब्ल्यूडब्ल्यूआर प्रवक्ता ब्रजेश मेहर, वेद शर्मा, निर्देशक सुमित भारद्वाज, आरआर प्रिंस, गोल्डी-बॉबी, उपेंद्र सिरसट (राजेश), अमित सिन्हा, मनोज सिंह, ओमप्रकाश, लोकेश मिश्रा, बिकेश मिश्रा सहित कई अन्य लोगों शामिल हुए।


इस मौके पर सभी ने शिल्पी राज Shilpi Raj के साथ मिलकर सभी चारों गानों को गाया साथ ही खूब डांस और मौज मस्ती की। इस मौके पर निर्माता रतनाकर कुमार ने कहा कि शिल्पी राज एक ऐसी फीमेल सिंगर है जिनके गानें इंडिया एंड ग्लोबल टॉप चार्ट में अपनी पकड़ बनाए रहते हैं। ये हमारे लिए गर्व की बात हैं। वे अभी दुबई में ही रहेंगी जब शूटिंग चालू है। साथ वे अपने नए गानों को भी तैयार कर रही हैं।
इस अवसर पर शिल्पी राज ने कहा कि सभी दर्शकों व डब्ल्यूडब्ल्यूआर की पूरी टीम का धन्यवाद करती हूं कि ये आप सब का ही सपोर्ट है जो आज हमारे गानें 100 मिलियन का जादुई आंकड़ा पार कर पाए हैं। ये आपका ही प्यार और विश्वास है कि हमारे गानें आप लोगों को पसंद आते है। ऐसे ही प्यार और आशीर्वाद बनाए रखे, जिससे हमें और बेहतर गानें बनाने की प्रेरणा मिला।