BHOJPURI MEDIA ANKIT PIYUSH 29 जून को रिलीज होगा दुलहन चाही पाकिस्तान से -2 का मोशन पोस्टर टीजर भोजपुरी फिल्मों के चर्चित फिल्म निर्माण कम्पनी साईदिप फिल्मस के बैनर तले बनी अबतक की सबसे महंगी बजट वाली फिल्म”दुलहन चाही पकिस्तान से 2″का मोशन पोस्टर टीजर 29 जून को यूट्यूब पर रिलीज किया जायेगा।बीते एक सप्ताह […]
BHOJPURI MEDIA
ANKIT PIYUSH
29 जून को रिलीज होगा दुलहन चाही पाकिस्तान से -2 का मोशन पोस्टर टीजर
भोजपुरी फिल्मों के चर्चित फिल्म निर्माण कम्पनी साईदिप फिल्मस के बैनर तले बनी अबतक की सबसे महंगी बजट वाली फिल्म”दुलहन चाही पकिस्तान से 2″का मोशन पोस्टर टीजर 29 जून को यूट्यूब पर रिलीज किया जायेगा।बीते एक सप्ताह पहले फ़िल्म का फर्स्ट और सेकंड लुक सोशल मीडिया में जारी किया गया था जिसे दर्शको द्व।रा अच्छा रिस्पॉस मिला।प्रदीप पाण्डेय चिन्टू अभिनीत इस के निर्माता निर्देशक व संगीतकार राजकुमार आर पाण्डेय है जबकि लेखक लाल जी यादव व प्रचारक सोनू निगम है।
इस फिल्म की यह खासित है की भोजपुरीबुड में पहली बार बॉलीवुड के जानेमाने खलनायक राहुल देव इंट्री कर भोजपुरी पर्दे पर छाने को तैयार है है।जो एक दम खूंखार व क्रुरले रूप में दिखाई देंगे।एक अहम बात यह है कि चिन्टू और राहुल देव का दमदार एक्शन फिल्म को को हिट होने का संकेत दे रहे है।यही नही हिंदी फिल्मों के कई टॉप अभिनेता भी फ़िल्म में दिखाई देंगे।
इस साल की सबसे बड़ी मल्टी बजट से बनी फिल्म की शूटिंग राजस्थान की धरती पर की गई है फ़िल्म उधोग में फ़िल्म का चर्चा जोडो से चल रही है।फ़िल्म अन्य कलाकरो में मोनालिसा ,प्रियंका पंडित,प्रिया शर्मा,आनंद बक्सी, अलीखान,प्रेम दुबे,अरुण सिंह,पुरषोत्तम प्रियदर्शी,संजय पाण्डेय व आदि है।