BHOJPURI MEDIA
ANKIT PIYUSH (https://www.facebook.com/ankit.piyush18
निर्देशक ब्रज भूषण की फिल्म ‘इहे बा प्यार के रंग हजार’ को मिली बंपर ओपनिंग
——————————
भोजपुरी सिनेमा के पुराने निर्देशक ब्रज भूषण की फिल्म ‘इहे बा प्यार के रंग हजार’ बिहार के 19 सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है, जिसे पहले दिन बंपर ओपनिंग मिली है। विराज भट्ट और काजल राघवानी स्टारर इस फिल्म ने भोजपुरिया दर्शकों को अपने प्यार के रंग में रंग दिया है। फिल्म को पहले दिन मिले रेस्पांस पर मुजफ्फरपुर से आने वाले निर्देशक ब्रज भूषण ने खुशी जाहिर की और कहा कि उन्हें उम्मीद है इस वीकेंड यह फिल्म और भी ज्यादा दर्शकों को लुभायेगी। यह एक बेहद ही रोमांटिक फिल्म है, जिसमें प्रेम की भावना के उस रंग को हमने दिखा है, जो लोगों के दिल से जुड़ता है और उसका मयार रूहानी होता है।
उन्होंने कहा कि यही वजह है फिल्म ‘इहे बा प्यार के रंग हजार’ पहले ही दिन दर्शकों के दिल में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही और हमें पूरी उम्मीद है कि आने वाले दिनों में यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर और अधिक बिजनेस करेगी। ब्रज भूषण की मानें तो यह महिला प्रधान फिल्म है, इसलिए सिनेमाघरों में महिलाओं की संख्या पहले से ज्यादा नजर आ रही है, जो न सिर्फ फिल्म के लिए बल्कि पूरी इंडस्ट्री के लिए सकारात्मक संकेत है। हमने इस फिल्म को नेपाल और बिहार के खूबसूरत लोकेशन पर शूट किया है, इसलिए इसकी कनेक्टिविटी दर्शकों के साथ काफी आसान है। फिल्म की रिव्यू काफी अच्छी आई है, यह भी एक प्लस प्वांइट है हमारे लिए।
बता दें कि महिला प्रधान इस सामाजिक फिल्म में दर्शक काजल राघवनी और विराज भट्ट की अदाकारी को खूब पसंद कर रहे हैं। खास कर काजल राघवानी की सेंसेनल और रोमांटिक सीन दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करने में सफल रही है। इस बारे में काजल की मानें तो इतनी रोमांटि फिल्म उन्होंने अभी तक नहीं की। उन्होंने कहा कि इस फिल्म में प्रेम के प्रति मेरा विश्वास और भी गहरा हो गया है। इसके लिए मैं फिल्म के निर्देशक ब्रज भूषण का थैंक्स कहूंगी, जिनकी इतनी खूबसूरत फिल्म का पार्ट मैं बन पाई। सच कहूं, तो मेरी अब तक की कुछ एक बेहतरीन फिल्मों में से एक है ‘इहे बा प्यार के रंग हजार’। निर्देशक ब्रज भूषण की जल्द ही आदित्य मोहन और स्वेता यादव अभिनीत भोजपुरी फिल्म मोह्हबत के सौगात प्रदर्शित होने वाली है !
Bhojpuri Media
Contact for Advertisement
Mo.+918084346817
+919430858218
Email :-ankitpiyush073@gmail.com.
bhojpurimedia62@gmail.com
Facebook Page https://www.facebook.com/bhojhpurimedia/
Twitter :- http://@bhojpurimedia62
Google+ https://plus.google.c
m/u/7/110748681324707373730