श्यामली श्रीवास्तव और चंदन सिंह राजपूत की फिल्म ”कलयुग के राम” का फर्स्ट लुक आउट।
महावीर जयंती के शुभ अवसर पर पर देसी लोटा इंटरटेनमेंट और आर वी एस फिल्म के बैनर तले बनी अभिनेत्री श्यामली श्रीवास्तव Shyamli Srivastava की भोजपुरी फिल्म ”कलयुग के राम” Kalyug Ke Ramका फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया। कहानी प्रधान भोजपुरी फिल्मों की श्रृंखला में ”कलयुग के राम” एक ऐसी फिल्म है जो सभी दर्शकों को बहुत पसंद आएगी। फिल्म के गाने एक से बढ़ कर एक है जिस का सगीत साजन मिश्रा ने तैयार किया है। इस फिल्म के निर्देशन सुजीत वर्मा ने किया है जो भोजपुरी फिल्म जगत में कई सारी हिट फिल्मों का निर्देशन कर चुके है।
फिल्म की अभिनेत्री श्यामली श्रीवास्तव ने बताया की देसी लोटा इंटरटेनमेंट फिल्म के निर्माण के क्षेत्र में काफी तेजी से काम कर रहा है। भोजपुरी फिल्म ”कलयुग के राम” इस प्रोडक्शन हाउस की पहली फिल्म है। इसके साथ ही इस साल इस प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले लगभग आधा दर्जन भोजपुरी फिल्में बन रही है और सभी फिल्मों की कहानी अपने आप में अलग और अनोखी है। महावीर जयंती के शुभ अवसर पर सोशल मीडिया में आज फर्स्ट लुक आउट किया गया है जिस को दर्शक बहुत पसंद कर रहे है। फिल्म ”कलयुग के राम” बिहार के छपरा और सिवान जिले में शूट की गई है। सारण जिले के मशरख प्रखंड के बहरौली पंचायत बड़वा घाट मशरक सिवान जिला के भगवानपुर प्रखंड के सोन्धानी पंचायत सहित अन्य स्थानों पर इस फिल्म की शूटिंग की गई है। फिल्म बहुत अच्छी बनी है जो बहुत जल्द प्रदर्शित की जाएगी। फिल्म बन कर तैयार है।
View this post on Instagram
buying from online mexican pharmacy: cheapest mexico drugs – pharmacies in mexico that ship to usa
indian pharmacies safe https://indiaph24.store/# Online medicine home delivery
indianpharmacy com