Development Latest News Popular

संकटग्रस्त बिहारियों की सेवा के लिए तत्पर स्वयंसेवी संगठन फ्रेंडस आफ बिहारी

संकटग्रस्त बिहारियों की सेवा के लिए तत्पर स्वयंसेवी संगठन फ्रेंडस आफ बिहारी

संकटग्रस्त बिहारियों की सेवा के लिए तत्पर स्वयंसेवी संगठन फ्रेंडस आफ बिहारी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ विनय कुमार सिंह उर्फ बिहारी भैया के नेतृत्व में आज राजेंद्र नगर कंकड़बाग बहादुरपुर बाजार समिति इलाके में लोगों के बीच खाद्य पदार्थ पानी की बोतलें दवाइयां और दूध वितरित किए गए सीमित संसाधनों के बावजूद यह संगठन संकट की इस घड़ी में पटना वासियों के साथ खड़ा है।

 

राजेंद्र नगर स्थित ज्ञान अपार्टमेंट में संस्था ने कैंप कार्यालय बना रखा है जहां दो दर्जन से ज्यादा परिवारों को शरण दिया गया है विगत 4 दिनों से लोगों को यहां रहने खाने और इलाज की भी समुचित व्यवस्था की गई है डॉ विनय कुमार सिंह ने बताया कि स्थिति काफी भयावह है ऐसे में पटना में जिस तरह के हालात पैदा हुए हैं उसे देखते हुए राज्य सरकार को इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित कर दिया जाना चाहिए सरकार सिर्फ कागजी दावे कर रही है पर जमीनी हकीकत काफी भयावह है।समय रहते सरकार सचेत नहीं हुई तो शहर में महामारी फैल सकती है और इससे हजारों लाखों लोगों की जान जा सकती हैं