Entertainment Latest

घर बैठे बनाए अपना वीडियो और जीतें अतुनिया टैलेंट नंबर – 1 का खिताब

घर बैठे बनाए अपना वीडियो और जीतें अतुनिया टैलेंट नंबर – 1 का खिताब

 

पटना : कोरोना जैसे गंभीर महामारी ने जहां एक ओर लोगों को घर बैठा कर उन्हें निरास कर दिया है वहीं उनके मनोरंजन के लिए अतुनिया ग्रूप कि इकाई “द एलीग़ेंट इवेंट्स कम्पनी” उनके लॉकडाउन को खास बनाने के लिए ऑनलाइन शो लेकर आया है। बिहार के चर्चित युवा उद्यमी एवम् अत्तुनिया ग्रूप के प्रबंध निदेशक प्रशांत प्रताप लगातार समाज में शिक्षा, स्वास्थ, खेल व मनोरंजन के क्षेत्र में जनकल्याणकारी कार्यक्रमों का आयोजन करते रहते हैं । विगत जनवरी में विवेकानंद लीडरशिप कॉन्फ़्रेन्स सह अवार्ड शो के सफलता के बाद इस शो का आयोजन किया गया है। प्रशांत प्रताप ने बताया कि हर व्यक्ति के अंदर एक कलाकार होता है, आपके अंदर के कलाकार को जगाने हेतु “The Elegant Events” लाया है Online Talent Search Contest  “ Attunia TALENT No.1”

इस प्रतियोगिता का उद्देश्य है कलाकारों के कला को प्रोत्साहन देना एवम् प्रतिभाशाली कलाकार को सम्मानित करना।

इस प्रतियोगिता में अलग – अलग वर्ग के प्रतिभागी शामिल हो सकते हैं जैसे- सिंगिंग, डांसिंग, एक्टिंग, कॉमेडी, एंकरिंग, मॉडलिंग, पोएट्री, मैजिक, पेंटिंग, स्पीच इत्यादि। इस प्रतियोगिता में शामिल होने वाले हर प्रतिभागी को सर्टिफिकेट देने के साथ हर वर्ग के विजेता को अवॉर्ड दिया जाएगा। वही इस प्रतियोगिता के प्रथम विजेता को 21000/- रुपये का नगद पुरुस्कार दिया जाएगा।