BHOJPURI MEDIA
ANKIT PIYUSH (https://www.facebook.com/ankit.piyush18
15 सितंबर को रिलीज होगी सस्पेंस थ्रिलर फिल्म ‘वादियां’
सस्पेंस थ्रिलर हिंदी फीचर फिल्म ‘वादियां’ 15 सिंतबर को रिलीज की जायेगी। इस बारे में फिल्म के निर्देशक राजन प्रियदर्शी ने बताया कि यह फिल्म एक ऐसे लड़के की कहानी पर बेस्ड है, जो अपनी पार्टनर के साथ आउटिंग के लिए एक हिल स्टेशन जाते हैं। वहां स्थानीय लोग उस लड़के पर अपना बेटा होने का दावा पेश करते हैं, फिर शुरू होता सस्पेंस है। इसके बाद कहानी का क्लामेक्स का रोमांचक है, जो लोगों को काफी पंसद आयेगी।
वहीं, फिल्म के प्रोड्यूसर प्रकाश तिवारी ने फिल्म के बारे चर्चा करते हुए कहा कि वे बहुत दिनों से एक ऐसी फिल्म बनाने चाहते थे, जो लोगों में रोमांच पैदा करे। फिल्म ‘वादियां’ से उनका इंतजार खत्म हुआ और अब यह फिल्म 15 सिंतबर को रिलीज को तैयार है। उन्होंने फिल्म की सक्सेस का दावा करते हुए कहा कि हमने अब तक बॉलीवुड में बनने वाली थ्रिलर फिल्मों से अलग फिल्म बनाई है। फिल्म की कास्टिंग भी हमने उम्दा स्टोरी लाइन के अनुसार की है। फिल्म का निर्माण सात्विक फिल्म्स & मालती पिक्चर्स बैनर तले किया गया है।
फिल्म ‘वादियां’ में नेहा सिंह, सुदेश बैरी, मिलिंद गुनाजी, सुदेश बैरी, हरिओम कालरा, प्रीतम जुंदारे यषु धिमान और नेहा सिंह मुख्य भूमिका में नजर आयेंगी। फिल्म समस्त भारत में 15 सितंबर को रिलीज होगी। बिहार में फिल्म के पीआरओ सर्वेश कश्यप हैं।
Bhojpuri Media
Contact for Advertisement
Mo.+918084346817
+919430858218
Email :-ankitpiyush073@gmail.com.
bhojpurimedia62@gmail.com
Facebook Page https://www.facebook.com/bhojhpurimedia/
Twitter :- http://@bhojpurimedia62
Google+ https://plus.google.c
m/u/7/110748681324707373730