इस बार की होली अपनेआप में भोजपुरी फिल्म जगत के लिए बहुत ही जबर्दस्त मुकाबला लेकर आ रही है ।
बॉक्स ऑफिस पर 23 तारीख़ को प्रेम राय की आशिक़ आवारा के संग ही आलोक कुमार की दूध का कर्ज़ भी होली खेलने आ रही है ! सन् 2016 की सबसे बड़ी धमाकेदार और कॉर्पोरेट हिट होने की तैयारी में फिल्म आशिक़ अवारा ने अपने सफ़लता के परचम लहराने के शुरूआती संकेत अभी से ही दे दिए हैं ।
पावन हिन्दू नववर्ष और होली के मौके पर रिलीज़ को तैयार इस साल की सबसे शानदार तरीके से फिल्माई गयी फिल्म आशिक़ आवारा को एकसाथ पुरे देश भर में प्रदर्शित करने की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है । इस फिल्म में काज़ल राघवानी और आम्रपाली दुबे ने अपने इश्क़ के जाल में दिनेश लाल यादव को बख़ूबी फंसाने की तैयारी कर रखी है ।
वहीँ फिल्म में संजय पाण्डेय , अनूप अरोड़ा, और प्रिया सिंह भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं । आशिक़ अवारा ऐसी पहली भोजपुरी फिल्म है जिसका प्रचार प्रसार बड़े स्तर पर कारपोरेट स्तर पर किया जा रहा है ! फिल्म के निर्माता प्रेम राय के अनुसार परम्परागत होली के साथ साथ हमारे बाकी के त्योहारों को भी और उसके साथ पहनावे और रश्मों रिवाजों का भी बखूबी ध्यान रख कर इस फिल्म में चित्रण किया गया है । इसी बात को देखते हुए इस फिल्म को खरीदने को लेकर फिल्म वितरकों में होड़ सी लगी हुई थी ।
और तभी फिल्म के सारे राइट्स पहले ही मुँहमाँगी रकम पर बिक भी गए हैं । वहीँ फिल्म दूध का कर्ज़ में निर्माता आलोक कुमार ने निर्देशक प्रेमांशु सिंह के साथ दिनेश लाल यादव और खेसारी लाल यादव की जोड़ी को मैदान में उतारा है । फिल्म में स्मृति सिन्हा भी मुख्य भूमिका में हैं । यह फिल्म 2013 से ही अटकी पड़ी थी जिसे जाकर अब रीलिज़ करने का मौका मिला है ।.
फिल्म की कहानी को मनोज कुशवाहा ने लिखा है । दोनों फिल्मों की तुलना की जाए तो दर्शकों के लिए यह स्थिति काफी असमंजस भरी होने वाली होगी । क्योंकि एक तरफ़ दिनेश लाल यादव के साथ काज़ल राघवानी और आम्रपाली दुबे को रोमांस करते देखने को मिलेगा तो वहीँ दूसरी फिल्म दूध का कर्ज़ में दिनेश और खेसारी का टक्कर भी देखने को होगा । अब दर्शकों को ही फैसला करना होगा की किस जोड़ी को वे पर्दे पर देखना पसंद करते हैं ।
Bhojpuri Media
Muzaffarpur
Mo.8084346817
9430858218
Email :-ankitpiyush073@gmail.com
bhojpurimedia62@gmail.com