इनरव्हील क्लब ऑफ पटना ने हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया
आज दिनाक 09/01/2020 को इनर व्हील क्लब ऑफ़ पटना अपने दो दिवसीय प्रोजेक्ट के अंतर्गत आज प्रथम दिन हज भवन के पीछे स्लम एरिया मेगा हेल्थ चेक-अप कैंप का आयोजन किया गया ! जहां डॉ. अनीता के द्वारा वहा की 186 महिलाओं का ब्रैस्ट कैंसर का स्क्रीन टेस्ट किया गया एवं डॉ अमित राम के द्वारा वहां के 204 बच्चो, पुरुषो एवं महिलाओं का डेंटल चेक-उप किया गया साथ ही बच्चो, पुरुषो एवं महिलाओं के बीच फ्रूट्स, टॉफ़ी, मोजा, टोपी एवं विटामिन, कैल्शियम का वितरण किया गया ! डिस्ट. चेयरमैन सरिता प्रसाद ने कहा हम इसी तरह समय-समय पर मेगा हेल्थ चेक-उप कैंप का आयोजन करते रहेगे !
इस मौके पर प्रेसिडेंट संध्या सरकार, पूनम अगरवाल, शोभा सिंह, संगीता वर्मा,कस्तूरी घोसाल , उषा सिंह, श्वेता झा, कविता, आभा राम, रेखा सिन्हा, मुक्ता, कंचन, नुपुर, दिव्या ,विद्या ,अनुराधा बैनर्जी ,रागनी अन्य सदस्याए मौजूद थी !