इस तारीख को रिलीज होगा ‘बिटिया छठी माई के 2 ‘ का ट्रेलर,इस छठ फिर होगा कुछ धमाल
2019 में रिलीज हुई भोजपुरी फ़िल्म बिटिया छठी माई के जब रिलीज हुई थी थियेटरों में बंपर ओपनिंग तो हुई ही थी साथ ही टेलीविजन पर अप्रत्याशित टीआरपी भी मिली थी। ये फ़िल्म आज भी रीजनल फिल्मो के इतिहास में सबसे ज्यादा टीआरपी लाने वाली फिल्मो में से एक है या अगर यूं कहें की भोजपुरी फिल्मों में संवेदनशील पारिवारिक मुद्दों पर फिल्मे बनाने का चलन बिटिया छठी माई के से शुरू हुई है तो ये गलत नही होगा। और अब इसी फिल्म सीक्वल बिटिया छठी माई के – 2 बन कर तैयार है जो जल्द ही रिलीज होने वाली है। तो उम्मीद की जा रही है कि इस वर्ष छठ पर कुछ धमाल जरूर होगा।
भोजपुरी यूनिक स्टार यश कुमार और निधि झा की जोड़ी फिल्म ‘बिटिया छठी माई के 2’ (bitiya chhathi mai ke 2) के अहम किरदार में दिखाई देंगे। यह फिल्म छठ के अवसर पर रिलीज रिलीज होने वाली है। इससे पहले मेकर्स ने फिल्म का प्रमोशन शुरू कर दिया है। एक के बाद एक ‘बिटिया छठी माई के 2’ का पोस्टर रिलीज करने के बाद अब मेकर्स फिल्म का ट्रेलर रिलीज करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। यश कुमार ने खुद फिल्म के दो पोस्टर जारी कर फैंस को जानकारी दी है। अभिनेता ने बताया कि ‘बिटिया छठी माई के 2’ का ट्रेलर 21 अक्टूबर को सुबह 06 बजे इंटरटेन रंगीला पर रिलीज होगा।‘
वहीं अदाकारा निधि झा ने इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए सोशल मीडिया पर एक संवेदनशील पोस्ट लिखा ‘इस छठ हमारा परिवार आपके परिवार का मनोरंजन करने के लिए आ रहा है। जिस फ़िल्म का मैं हिस्सा बनना चाहती थी और जिस फ़िल्म का इंतजार मुझे खुद बेसब्री से था वो जल्द ही रिलीज होने वाली है। इससे पहले 21 अक्टूबर को देखें ‘बिटिया छठी माई के 2′ का बेहतरीन ट्रेलर… ।
‘बिटिया छठी माई के 2’ फिल्म में यश कुमार और निधि झा के अलावाm सोनल त्रिवेदी,सोनम तिवारी,विनोद मिश्रा,ग्लोरी मोहन्ता,शौरी पाठक,सोनाक्षी पाठक,साहिल खान,सुधा यादव और शबाना अंसारी जैसे कलाकार दमदार किरदार में दिखाई देंगे। इस फिल्म का निर्देशन सुजीत वर्मा ने किया है। फ़िल्म के लेखक एस के चौहान,गीतकार राजेश मिश्रा,संगीतकार मुन्ना दुबे व पीआरओ रंजन सिन्हा और सर्वेश कश्यप हैं। फिल्म पारिवारिक मूल्यों से भरपूर है।
Give us your email address and will send you a 10% discount coupon. Blush brushes also come in a variety of shapes, and the shape you choose will depend on the type of blush you’re using and the effect you want to achieve. A round brush with a slightly pointed tip is versatile and can be used to apply both powder and cream blushes. A flat brush is best for applying cream blushes, as it can help distribute the product evenly and prevent it from getting cakey. An angled brush is ideal for applying powder blushes, as it can help contour the cheeks and create a sculpted look. 32 followers • 18 videos … BrushEye Definer BrushLip BrushBrush up your application techniques with this fundamental set of high quality make-up brushes. These beauty must-haves provide you with the professional tools you need to create a flawless …
https://datcang.vn/viewtopic.php?f=4&t=813794
“Hi beauties. I’m so excited to share our next product launch with you Tantour, an-all in-one contour and bronzer.” Get notified when it’s back in stock Download the latest Edition of MARQ’D Magazine The Cult Beauty Holiday Shop About what feels like 100 years ago, one of my best friends convinced me to branch out of my little beginner powder makeup bubble and try cream makeup. I was way too intimidated by cream or liquid foundations. But she finally got me to try a MAC summer launch of cream bronzer. Oh my goodness did I fall in love. I used every bit of that cream bronzer. Unfortunately, it was a limited summer release and I never found another cream bronzer again. Until today. To my surprise, in the list of summer makeup releases was a Huda Beauty Cream Bronzer! It’s time to glow up gals, and Tantour is the perfect way to do it. Combine the balance of shadow and warmth for luminous, matte glamour.