BHOJPURI MEDIA
ANKIT PIYUSH
पवन सिंह को शूट करता है फिल्म ‘शेर सिंह’ का टाइटल : जसवंत कुमार
——————————————————————-
निर्माता जसवंत सिंह ने पवन सिंह और आम्रपाली दुबे स्टारर फिल्म ‘शेर सिंह’ को लेकर कहा है कि फिल्म का टाइटल पावर स्टार पवन सिंह को शूट करता है। इस फिल्म में पवन सिंह के किरदार की भव्यता पर्दे पर नजर आने वाली है। फिल्म की कहानी लीक से हटकर है, इसलिए इसमें दर्शकों को खूब मजा आने वाला है। हमारी कोशिश है कि फिल्म ‘शेर सिंह’ इस दशहरा पवन सिंह के चाहने वालों के लिए रिलीज हो। यह उनके लिये दशहरा का तोहफा होगा।
दरअसल आज जसवंत कुमार और अजय सूर्यवंशी फिल्म ‘शेर सिंह’ के क्लाइमेक्स शूटिंग में जोधपुर के साकिंग नामक गांव में महाराज के किले में व्यस्त थे। वैसे तो यह फिल्म पहले ही कई मायनों में खास है, मगर एक बात जो इस फिल्म में और बेहद खास है वो ये कि फिल्म के अभिनेता पवन सिंह हैं, मगर यू-ट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे से शादी अजय सूर्यवंशी से होती है। आखिर ये कैसे होता है, ये फिल्म रिलीज के बाद ही पता चल सकेगा। मगर इस बारे में अजय ने बताया कि फिल्म में वे निगेटिव शेड्स में नजर आ रहे हैं। फिल्म की कहानी लीक से हटकर है और बहुत इंटरटेनिंग है।
वहीं, दोनों ने पवन सिंह, मधु शर्मा और अक्षरा सिंह स्टारर फिल्म ‘मां तुझे सलाम’ के लिए बधाई व शुभकामनाएं भी दी और कहा कि यह फिल्म भी बेहद लाजवाब है। हमने ट्रेलर देखे हैं, जिसमें पवन सिंह बेहद आकर्षक नजर आ रहे हैं। इस हिसाब से हम कह सकते हैं कि फिल्म भी काफी अच्छी होगी, जो स्वतंत्रता दिवस से पूर्व लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना का संचार करेगी। बता दें कि जसवंत कुमार इससे पहले पवन सिंह को लेकर सुपर हिट फिल्म ‘वांटेड’ बना चुके हैं और अब उन्हें ‘शेर सिंह’ से काफी उम्मीदें हैं। इस फिल्म को चर्चित निर्देशक शशांक राय हैं और पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं। संगीतकार छोटे बाबा हैं, जबकि गीतकार सुमित सिंह चन्द्रवंशी, विनय निर्मल, मनोज मतलबी हैं। इस सुरीले गानों में आवाज इंदु सोनाली, व्यास जी, खुशबू जैन, अलका झा और प्रियंका सिंह की है। को – प्रोड्यूसर मनीष सिंह हैं । फ़िल्म की पटकथा वीरू ठाकुर ने लिखी है। डीओपी सुधांशु शेखर, इपी – राज वीर, एचओईपी राज वीर हैं। क्रिएटिव डायरेक्टर ठाकुर विजय और, कविता सुनीता क्रिएशन का होगा।