Entertainment News

काजल राघवानी, मुकेश जायसवाल, सुप्रिया चिरा का सैड सांग ‘काहेला देत बाड़ा दरद’ हुआ वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स से रिलीज

Kahela Det Bada Darad #Kajal Raghwani #Mukesh Jaiswal #Supriya Chira #bhojpuri Movie #song 2024
Kahela Det Bada Darad #Kajal Raghwani #Mukesh Jaiswal #Supriya Chira #bhojpuri Movie #song 2024

काजल राघवानी, मुकेश जायसवाल, सुप्रिया चिरा का सैड सांग ‘काहेला देत बाड़ा दरद’ हुआ वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स से रिलीज

भोजपुरी सिनेमा की सुपरस्टार एक्ट्रेस काजल राघवानी और एमएक्स टकाटक स्टार अभिनीत भोजपुरी फ़िल्म ‘अमानत’ का सैड सांग रिलीज हो गया है। इस गाने को सिंगर सुप्रिया चिरा ने बुलंद आवाज में गाया है, जो परदेसी पति से दूर रह रही पत्नी का वियोग भाव को प्रकट कर रही है। वहीं इसके वीडियो में काजल राघवानी और मुकेश जायसवाल की केमेस्ट्री बड़ी ही लाजवाब दिख रही है। यह सैड सांग ‘काहेला देत बाड़ा दरद’ वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकता है। इसके वीडियो में काजल राघवानी बिल्कुल साधारण सलवार शूट पहने और मरून कलर की ओढ़नी लिए सैड मूड में दिख रही हैं। वह पति से दूरी के वियोग में गमज़दा हैं। उनके नैनों से आंसुओं की धार बह रही है। वह मोबाइल पर फ़ोन करके अपने परदेसी पिया को अपने दिल का हाल बयाँ कर रही हैं। दूसरी तरफ फ़ोन पर पति के रूप में मुकेश जायसवाल भी खूबसूरत पत्नी से दूर रहने के गम में दुखी दिख रहे हैं।
फ़ोन पर काजल राघवानी अपने पति से कह रही हैं कि…
‘काहेला देत बाड़ा दरद बेसी हो, बलम परदेसी हो, अँखिया के सोझा होइ जहिया तोहर पेसी हो, बलम परदेसी हो…’

लिंकः https://youtu.be/i_wRa22SV5o?si=P3TQ1LkYKIDlHf3U

काजल राघवानी और मुकेश जायसवाल स्टारर तथा सिंगर सुप्रिया चिरा का गाया हुआ यह सैड सांग ‘काहेला देत बाड़ा दरद’ को लिखा है गीतकार सभा वर्मा ने, म्यूजिक दिया है संगीतकार स्व० श्याम देहाती ने।
बीबी जायसवाल प्रोडक्शंस प्रस्तुत भोजपुरी फिल्म अमानत के निर्माता बीबी जायसवाल हैं। निर्देशक संजय श्रीवास्तव हैं। कथा, पटकथा व संवाद सभा वर्मा ने लिखा है। डीओपी एसवी शिवराम, माही शेरला, प्रदीप शर्मा, कोरियोग्राफर सुदामा मिंज, आकाश शेट्टी हैं। इस फ़िल्म का आल राईट्स वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के पास है।