कल्पना पटोवारी और माही श्रीवास्तव सैड सांग ‘छन भर में बदल गइला’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज
भोजपुरी सिनेमा की दुनियां में लीजेंड सिंगर कल्पना पटोवारी ने अपनी कोयल सी कुंकुहती आवाज में नाना प्रकार के भोजपुरी गीत गायी हैं। उनकी आवाज के फैंस देश और विदेश में करोड़ों की तादाद में हैं, जिससे उनके गाये हुए गीत अमर हो गये हैं। वहीं भोजपुरी सिने जगत की मोस्ट पॉपुलर अभिनेत्री माही श्रीवास्तव एक से बढ़कर एक बेहतरीन गानों और फिल्मों में अभिनय करके आज की तारीख में करोड़ो दिलों पर राज कर रही हैं। ऐसे में गायिका कल्पना पटोवारी सैड सांग ‘छन भर में बदल गइला’ दर्द भरे स्वर में गाकर एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव की आवाज बन गई हैं। यह गीत वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। यह गाना श्रोताओं भाव विभोर कर रहा है। इसके वीडियो में माही श्रीवास्तव लाल साड़ी पहने दुःखी मन से यहाँ से वहाँ टहल रही हैं तो वहीं डार्क ग्रीन साड़ी पहने झील के किनारे बैठी गम में डूबी नजर आ रही हैं। ये सैड सांग ऑडियंस को बहुत पसंद आ रहा हैं।
इस गाने के वीडियो में दिखाया गया है कि माही श्रीवास्तव किसी लड़के से बेइंतहा प्यार करती थी, मगर यह बेवफा निकला। दिल के टुकड़े-टुकड़े होने पर टूटे दिल के साथ दर-दर टहल रही हैं और अपने प्रेमी के लिए दर्द बयाँ कर रही है। इस सैड मूमेंट पर उनकी आवाज बनी गायिका कल्पना पटोवारी की आवाज नेपथ्य में गूँज रही हैं और कह रही हैं कि…
‘वादा तोड़ दिहला, मुँह मोड़ लिहला, बीचे रहिया सनम, साथ छोड़ दिहला, देखइला सपना साथे के त साथे काहे छल कईला, बनाके हाल पगली के तू छन भर में बदल गईला…’
लिंकः https://youtu.be/Wask-xQ1F1w?si=WuWaTquQvZKMYknv
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत सैड सांग ‘छन भर में बदल गइला’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को सिंगर कल्पना पटोवारी ने सैड मूड में गाया है। इसके वीडियो में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने दुःखी मन से शानदार अदायगी किया है। इस गाने को गीतकार दुर्गेश भट्ट ने लिखा है, जबकि संगीतकार साजन मिश्रा ने मधुर संगीत दिया है। वीडियो डायरेक्टर और डीओपी राजन वर्मा, कॉस्ट्यूम डिजाईनर इन्द्रजीत दास हैं। मिक्स एंड मास्टर राज प्रजापति ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।
इस गीत को लेकर माही श्रीवास्तव ने कहा कि ‘ कल्पना पटोवारी जी की आवाज में गाये हुए गाने मुझे बहुत अच्छे लगते हैं। उनके गानों पर परफॉर्म करना अच्छा लगता है। उनकी आवाज में गाया हुआ यह सैड सांग गाना सीधे श्रोताओं के दिल में उतर रहा है।’ उन्होंने आगे कहा कि ‘वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी भोजपुरी संगीत जगत को नित नई-नई ऊंचाइयों पर ले जा रही है। क्योंकि यह म्यूजिक कंपनी हमेशा लीक से हटकर भोजपुरी गानों का निर्माण करती है, जिसके गाने और फिल्में हर किसी को खूब पसंद आते हैं। रत्नाकर कुमार सर संगीत और कला के पारखी हैं, इसलिए वे हमेशा लीक से हटकर गाने बनाते हैं। इसके लिए रत्नाकर कुमार सर को दिल से धन्यवाद देती हूं।’