News

खेसारी लाल की फिल्म ”राजा जानी” की शूटिंग 26  नवम्बर से  देवघर में 

BHOJPURI MEDIA ANKIT PIYUSH खेसारी लाल की फिल्म ”राजा जानी” की शूटिंग 26  नवम्बर से  देवघर में  —————————————- प्रकृति फिल्म्स के vबैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म ‘जिला चंपारण” के अपार सफलता के बाद निर्देशक लाल बाबू पंडित की दूसरी भोजपुरी फिल्म ”राजा जानी” की शूटिंग 26 नवम्बर से बाबा भोलेनाथ की नगरी देवघर झारखण्ड में […]
BHOJPURI MEDIA
ANKIT PIYUSH
खेसारी लाल की फिल्म ”राजा जानी” की शूटिंग 26  नवम्बर से  देवघर में 
—————————————-
प्रकृति फिल्म्स के vबैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म ‘जिला चंपारण” के अपार सफलता के बाद निर्देशक लाल बाबू पंडित की दूसरी भोजपुरी फिल्म ”राजा जानी” की शूटिंग 26 नवम्बर से बाबा भोलेनाथ की नगरी देवघर झारखण्ड में की जाएगी जिस की पूरी तैयारी की जा चुकी है !
इस फिल्म के निर्माता सुरेन्द्र प्रसाद ने बताया की इस फिल्म में फिर से मै भोजपुरी सुपर स्टार खेसारी लाल यादव को साइन किया हु वो एक अच्छे कलाकार के साथ- साथ वो एक अच्छे इन्शान भी जो सभी का ध्यान रख कर अपना काम आसानी से करते है ! इस फिल्म में दो हीरोइने है जो दोनों भोजपुरी के लिए नए है जल्द ही फिल्म के हिरोइनो के नाम बताई जाएगी !
फिल्म के गाने एक से बढ़ कर एक है जिस का संगीत धनंजय मिश्रा ने तैयार किया है ! इस फिल्म के मुख्य कलाकारों में खेसारी लाल यादव ,आनंद मोहन ,संजय महानंदा ,प्रदीप शर्मा,देव सिंह आदि है और प्रचारक संजय भूषण पटियाला है !