BHOJPURI MEDIA ANKIT PIYUSHhttps://www.facebook.com/ankit.piyush18.. आतंकवादी का किरदार कर रहा हु आतंकवादी नही हु – खेसारी लाल यादव ——————————————————————– भोजपुरी फिल्मो के सुपर स्टार खेसारी लाल यादव इस बार आतंकवादी के किरदार में नजर आने वाले है जिस की आज कल शूटिंग पालनपुर में किया जा रहा है ,खेसारी लाल यादव ने बताया की मैं आतंकवादी […]
BHOJPURI MEDIA
ANKIT PIYUSHhttps://www.facebook.com/ankit.piyush18..
आतंकवादी का किरदार कर रहा हु आतंकवादी नही हु – खेसारी लाल यादव
—————————— —————————— ——–
भोजपुरी फिल्मो के सुपर स्टार खेसारी लाल यादव इस बार आतंकवादी के किरदार में नजर आने वाले है जिस की आज कल शूटिंग पालनपुर में किया जा रहा है ,खेसारी लाल यादव ने बताया की मैं आतंकवादी का किरदार कर रहा हु आतंकवादी नही हु मैं अपने देश से काफी प्यार करता हु मैं उन जवानों को सैलूट करता हु जो दिन रात कश्मीर जैसे बर्फ से लाडे पहारो पर रहकर देश की सेवा करते है मैं भी एक सिपाही बनाना चाहता था पर किस्मत में कुछ और मंजूर था जो गायक से मुझे नायक बना दिया मैं फिल्म के निर्देशक ऍम आई राज के साथ पहलीबार काम कर रहा हु बहुत ही अच्छा लग रहा है उन के साथ काम कर के l हमारे साथ बॉलीवुड के खलनायक रणजीत है जिन के साथ मैं पहली बार काम कर रहा हु उन के साथ काम कर के भी बहुत मज़ा आ रहा है ! मैं फिल्म के निर्माता प्रेम राय का आभारी हु जो मुझे ऐसे फिल्म लिए मुझे चुना !
इस फिल्म के सभी गाने काफी कर्णप्रिय और मधुर है जिनमे संगीत मधुकर आनंद का दिया गया है और गीत लिखे है आज़ाद सिंह और प्यारेलाल ने .इस फिल्म के कलाकारों में खेसारी लाल ,शुभी शर्म,रंजीत,संभावना सेठ ,मनोज टाइगर,गोपाल राय ,अवधेश मिश्रा,करण पांडेय,अनूप अरोड़ा,जय सिंह,उज़ैर खान,लोटा सिंह ,अभय कुमार , सहित अन्य कई जाने माने चेहरे नजर आएँगे .कई सुपरहिट बॉलीवुड फिल्मे दे चुके रंजीत इस फिल्म में नजर आएंगे .फिल्म के निर्माता प्रेम राय,निर्देशक ऍम आई राज ,गीत प्यारे लाल यादव ,आज़ाद सिंह ,म्यूजिक मधुकर आनंद,डांस रिकी गुप्ता ,पप्पू खन्ना,सह -निर्माता नीरज शर्मा ,कार्यकारी निर्माता – निशांत सिंह ,कैमरामैन – रवि चन्दन,कला – अंजनी तिवारी,फाइट मास्टर- दिलिप यादव है .फिल्म का प्रचार प्रसार संजय भूषण पटियाला द्वारा किया जा रहा है !
Bhojpuri Media
Contact for Advertisement
Mo.+918084346817
+919430858218
Email :-ankitpiyush073@gmail.com.
bhojpurimedia62@gmail.com
Facebook :-https://www.facebook.com/bhojhpurimedia/?ref=aymt_homepage_panel
Twitter :- http://@bhojpurimedia62
Google+ https://plus.google.c
m/u/7/110748681324707373730
You Tube https://www.youtube.com/channel/UC8otkEHi1k9mv8KnU7Pbs7