News

खेसारी लाल यादव की फिल्म ”दबंग आशिक़” की शूटींग पूरी

खेसारी लाल यादव की फिल्म ”दबंग आशिक़” की शूटींग पूरी    निर्माता अभिमन्यु मित्तल की शिवबख्श प्रोडक्शन्स के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म ”दबंग आशिक़” का आज मुंबई में शूटींग पूरी होगयी है ! इस फिल्म का निर्देशन जानेमाने निर्देशक मंजुल ठाकुर ने किया है । इस फिल्म में मुख्य भूमिका में खेसारी लाल यादव […]

खेसारी लाल यादव की फिल्म ”दबंग आशिक़” की शूटींग पूरी 

13318611_645534722266748_924005719_n

 

निर्माता अभिमन्यु मित्तल की शिवबख्श प्रोडक्शन्स के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म ”दबंग आशिक़” का आज मुंबई में शूटींग पूरी होगयी है ! इस फिल्म का निर्देशन जानेमाने निर्देशक मंजुल ठाकुर ने किया है । इस फिल्म में मुख्य भूमिका में खेसारी लाल यादव के साथ काजल राघवानी,अंजना सिंह, संजय पाण्डेय,मनोज टाइगर,विनोद मिश्रा,अजय राय,अयाज़ खान और गोपाल राय ने अपने शानदार अभिनय का जलवा दिखाया है.

Dabbang Aashiq

 

फिल्म के सह निर्माता पी डी मित्तल हैं ! संगीत अविनाश झा, गीत प्यारे लाल यादव,आज़ाद सिंह, स्टोरी मनोज के.कुशवाहा,फाइट हीरा लाल यादव ,एडिटर संतोष हरवडे, डी. ओ. पी.नीतू इक़बाल सिंह ,डांस मास्टर कानू मुखर्जी और पी.आर.ओ. संजय भूषण पटियाला है मुंबई में डांस डायरेक्टर कानू मुखर्जी ने भोजपुरी सुपर स्टार खेसारी लाल यादव,के साथ काजल राघवानी और अंजना सिंह सिंह को फिल्म के टाइटल सांग की शूटींग मुंबई पूरी की ! फिल्म में कुल ९ गाने जो काफी कर्णप्रिय है ! यह फिल्म जल्द ही रिलीज़ किया जायेगा !

Bhojpuri Media

Muzaffarpur

Mo.08084346817

09430858218

office :- 06212252458

Email :-ankitpiyush073@gmail.com.

bhojpurimedia62@gmail.com