Entertainment News

खुशी कक्कड़ और काजल त्रिपाठी का बोलबम गीत ‘घुमेला बउरहवा’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स से हुआ रिलीज

Ghumela Baurahwa #Khushi Kakkar #Kajal Tripathi | घुमेला बऊरहवा | bhojpuri #bolbam #sawansong2024
Ghumela Baurahwa #Khushi Kakkar #Kajal Tripathi | घुमेला बऊरहवा | bhojpuri #bolbam #sawansong2024 Ghumela Baurahwa #Khushi Kakkar #Kajal Tripathi | घुमेला बऊरहवा | bhojpuri #bolbam #sawansong2024

खुशी कक्कड़ और काजल त्रिपाठी का बोलबम गीत ‘घुमेला बउरहवा’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स से हुआ रिलीज

सावन के पूरे महीने शिव भक्ति का माहौल बना रहता है। भोलेबाबा की भक्ति में लोग रमे हुए हैं। गली से लेकर सड़को, चौराहों हर जगह बोलबम की जय जयकार सुनाई देती है। जगह जगह शिवभक्ति गीत सुनाई देते हैं। ऐसे में शिव भक्तों के लिए बोलबम गीत ‘घुमेला बउरहवा’ सिंगर खुशी कक्कड़ और काजल त्रिपाठी एक साथ लेकर आई हैं। इस गाने को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है।

सिंगर खुशी कक्कड़ की आवाज में आया यह नया बोलबम गीत सुनने में जहाँ काफी मधुर लग रहा है, वहीं इसका संगीत बहुत कर्णप्रिय लग रहा है। इसका ऑडियो जहाँ बहुत प्यारा बनाया गया है तो वहीं इसका वीडियो भी बहुत ही शानदार बनाया गया है। इस गीत के वीडियो में एक्ट्रेस काजल त्रिपाठी ने अपनी मनमोहक अदाकारी से सबक दिल जीत लिया है। वह भगवान शिव जी की अर्धांगिनी माता गउरा पार्वती की भूमिका में बहुत प्यारी लग रही हैं। भोलेबाबा का अतरंगी रूप इस वीडियो में बहुत अच्छा लग रहा है। वहीं उनके साथ सिंपल लुक में काजल त्रिपाठी इंडियन वेशभूषा में पिंक कलर की साड़ी बहुत खूबसूरत लग रही हैं। इसका पिक्चराइजेशन बेहतरीन किया गया है।

इस सांग के वीडियो में दिखाया गया है कि बिना मकान के भोले बाबा गउरा जी के साथ दर दर विचरण कर रहे हैं, जहाँ रात होती है, वहीं डेरा जमा लेते हैं। क्योंकि महल अटारी सब दान दे चुके भोलेदानी अब खाली हाथ हो चुके हैं। भांग धतूरा खा पीके वे मस्त मगन हैं। इस सिचुएशन को देखकर काजल त्रिपाठी अपनी सहेलियों से कहती है कि…
‘भंगिया धतुरवा के बस बाटे चहवा, लईके बसहवा घुमेला बउरहवा, नईखे बा छत रहे पेड़वा छाँहवा, लईके बसहवा घुमेला बउरहवा…’

लिंकः https://youtu.be/EvxYHRIGtA8?si=G0G1VHYTPL4_Bqy1

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत बोलबम गीत ‘घुमेला बउरहवा’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को सिंगर खुशी कक्कड़ ने मधुर आवाज में गाया है। इसके वीडियो में एक्ट्रेस काजल त्रिपाठी ने मनमोहक अदाकारी किया है। इस गाने को गीतकार रवि यादव ने लिखा है, जबकि संगीतकार विक्की वॉक्स ने मधुर संगीत दिया है। वीडियो डायरेक्टर आशीष सत्यार्थी, कोरियोग्राफर अनुज मौर्या, डीओपी संतोष यादव, नवीन, एडिटर प्रवीण यादव हैं। डीआई रोहित सिंह, प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।