BHOJPURI MEDIA
ANKIT PIYUSH
कोई भी त्यौहार मेरा तुम्हारा नहीं बल्कि हमारा होता हैं : निशांत सोनी ( छठ स्पेशल )
दिल जीतना किसे कहते हैं शायद छठ के इस वीडियो को देखने के बाद आप सब खुद समझ जायेंगे | आप सबको तो शायद याद होगा हीं की पिछले साल मात्र एक मिनट का निशांत सोनी द्वारा बनाया गया छठ पूजा स्पेशल वीडियो धमाल मचा रखा था और इतिहास दोहराते हुए इस साल भी निशांत ने अपना हीं रिकॉर्ड तोड़ डाला | बिलकुल नयी कहानी को देख चाहने वाले भी लाइक कमेंट और शेयर करने से खुद को नहीं रोक पा रहे हैं |
वीडियो के अंत में कहा गया एक लाइन (कोई भी त्यौहार मेरा तुम्हारा नहीं बल्कि हमारा होता हैं ) लोगो के ज़ुबाँ पर बैठ चूका हैं |
निशांत सोनी अपने अलग वीडियो निर्माण अंदाज़ के वजह से फेसबुक एवं यूट्यूब पर NS ki Duniya के नाम से बहुचर्चित हैं | देश में बी बी की वाइन्स के बाद अब एन एस की दुनियाँ चैनल का नाम आने लगा हैं क्यूंकि ये दोनों हीं अलोन वाइनर (अकेले वीडियो निर्माण करने वाले) हैं |
छठ हमारे लिए सिर्फ एक पर्व नहीं बल्कि आस्था हैं, सम्मान हैं हमारी पहचान हैं ! दोस्तों बस पाँच मिनट का छठ पूजा स्पेशल वीडियो आजकल सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचा रहा हैं | इस छोटी सी वीडियो में उन्होंने छठ महा पर्व के महत्त्व को दिखाया हैं जो की लोगो के दिलों को जीतने में बखूबी सफल हो रही हैं | वीडियो ने पहले दिन हीं यूट्यूब पर 1 लाख व्यूज का आकड़ा बड़े आराम से पार कर लिया हैं और अब यह वीडियो पांच लाख व्यूज के करीब हैं |
छठ के पहले वीडियो की सफलता के बाद दर्शकों द्वारा दूसरा पार्ट लाने हेतु आग्रह करने पर निशांत ने इसका दूसरा पार्ट भी तैयार कर दिया हैं | इससे पहले भी निशांत सोनी अपनी बनाई हुई वीडियोस से काफी चर्चा में रहे हैं | आप यहाँ पर दोनों वीडियो को देख सकते हैं |