BHOJPURI MEDIA ANKIT PIYUSH (https://www.facebook.com/ankit.piyush18 कुलदीप कुमार की “बैरी सुरतिया” हिन्दी फ़िल्म जगत से लेकर भोजपुरी फ़िल्म जगत तक अपने अभिनय के दम पे दर्शको के दिलो पर राज करने वाले अभिनय किंग कुलदीप कुमार एक बार फिर से अपनी अपकमिंग भोजपुरी फ़िल्म”बैरी सुरतिया” को लेकर खासे चर्चे में दिख रहे है।सुनील सुमन फ़िल्मस व […]
BHOJPURI MEDIA
ANKIT PIYUSH (https://www.facebook.com/ankit.piyush18
कुलदीप कुमार की “बैरी सुरतिया”
हिन्दी फ़िल्म जगत से लेकर भोजपुरी फ़िल्म जगत तक अपने अभिनय के दम पे दर्शको के दिलो पर राज करने वाले अभिनय किंग कुलदीप कुमार एक बार फिर से अपनी अपकमिंग भोजपुरी फ़िल्म”बैरी सुरतिया” को लेकर खासे चर्चे में दिख रहे है।सुनील सुमन फ़िल्मस व रम्भा इंटरटेनमेंट के बैनर तले बनने जा रही फिल्म के लेखक व निर्देशक सुनील सुमन है।फ़िल्म में लीड एक्टर कुलदीप कुमार नज़र आयेंगे क्योकि की जब भी कोई रीजनल टिपकल टाईटलो अच्छी पर सिनेमा की शुरुवात होती है ।तो हर निर्माता निर्देशको को ख्वाइस रहती है कि फ़िल्म के एक्टर कुलदीप कुमार हो।
पिछले वर्ष उनकी फ़िल्म”बेटा होखे त अईसन”रिलीज की गई थी जिसको दर्शको द्व।रा खूब पसंद किया गया था।इसके निर्माता रविन्द्र कुमार रवि थे।इस फ़िल्म से उन्होंने अभिनय का छाप छोड़ दिया ।अब लीक से हटकर बन रही फिल्म”बैरी सुरतिया”का शुभारंभ हो गया है।बताते चले की फ़िल्म के अच्छे स्क्रिप्ट ,हॉरर,कॉमेडी का तड़का, रोमांस, इमोशन ,सस्पेंस इसका मेन पॉइंट है।सबसे अहम बात यह कि फ़िल्म में कुलदीप कुमार दो शेड्स में दिखाई देंगे।पिछले दिनों फ़िल्म का मुहूर्त मुम्बई में सम्पन किया गया है।बरहाल कुलदीप कुमार कहते है कि जब अच्छी फिल्मे बनती है तो हर एक्टरों को अपना एक्ट दिखाने को भरपूर मौका मिलता है ऐसी आशा है हमे की बैरी सुरतिया में मुझे फिर से पावरफुल परफॉर्मेंस करने का मौका मिलेगा।
Bhojpuri Media
Contact for Advertisement
Mo.+918084346817
+919430858218
Email :-ankitpiyush073@gmail.com.
bhojpurimedia62@gmail.com
Facebook Page https://www.facebook.com/bhojhpurimedia/
Twitter :- http://@bhojpurimedia62
Google+ https://plus.google.c
m/u/7/110748681324707373730