Entertainment News

गीतकार संगीतकार एस कुमार ने रचा नया कृतमान

गीतकार संगीतकार एस कुमार ने रचा नया कृतमान
गीतकार संगीतकार एस कुमार ने रचा नया कृतमान

गीतकार संगीतकार एस कुमार ने रचा नया कृतमान

जिया जिया हो बिहार के लाला गाने को अबतक एक मिलियन से ज़्यदा रिल्स बनने का रिकॉर्ड स्थापित किया

भोजपुरी फ़िल्म जगत मे कुछ ऐसे गाने बने है जिनको सुनने के के बाद बिहार की प्रतिभा झलकने लगती है ऐसे हज़ारो गाने बने जो यहाँ के पारम्परिक माहौल को गाने के माध्यम से दर्शाते है. इसी कड़ी मे बीते कुछ साल पहले गोरखपुर के लोक प्रिय सांसद रविकिशन के अभिनय से सजी भोजपुरी फ़िल्म”शहंशाह “के एक गाना “जिया हो बिहार के लाला “गाने को संगीतकार -गीतकार एस कुमार की इनदिनों खूब तारीफ़ हो रही है,उनके द्वारा बनाये गये गाना “जिया हो बिहार के लाला “को दर्शक इतना पसंद कर रहे है की एक मिलियन से ज़्यदा अबतक इसके रिल्स बन चुके है.

बिहार खासकर इस गाने को लोग खूब पसंद कर रहे है मधुबनी जिले के निवासी एस कुमार सुर्खियों मे हैं यह गाना बिहार के एँथोम सांग्स बन गया हुआ।इस गाने को स्वरबद्ध किया है मोहन राठौर जबकि गीतकार संगीतकार एस कुमार खुद ही है.वो कहते है की ‘यह गीत मेरे दिल के काफ़ी करीब है मैंने इसमें अपनी भवनाओं और अनुभवो को पिरोने की कोशिस की है, जिसे आज मूझे एक नई सफलता मिली है