Entertainment News

सहेली की शादी में माही श्रीवास्तव की हो गई बर्बादी ‘गिर गईल नथिया बरातिया में’,

Gir Gail Nathiya Baratiya Me #Mahi Shrivastava #Goldi Yadav | गिर गईल नथिया बरतिया में #bhojpurisong
Gir Gail Nathiya Baratiya Me #Mahi Shrivastava #Goldi Yadav | गिर गईल नथिया बरतिया में #bhojpurisong

सहेली की शादी में माही श्रीवास्तव की हो गई बर्बादी ‘गिर गईल नथिया बरातिया में’,

भोजपुरी की खूबसूरत अदाकारा माही श्रीवास्तव एक नया भोजपुरी लोकगीत ‘गिर गईल नथिया बरतिया में’ सिंगर गोल्डी यादव के साथ लेकर आई हैं। जोकि शादी विवाह में दुल्हन की सखियों द्वारा डांस, मस्ती और शरारत पर आधारित है। इस गाने मस्ती भरे अंदाज में गोल्डी यादव गाकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया है तो वहीं माही श्रीवास्तव हर बार की तरह नये नये डांस स्टेप से सबका दिल जीत ले रही है। कलरफुल ब्लाउज और घघरा पहने जहाँ बला की खूबसूरत लग रही हैं तो वहीं उनके मनमोहक अदा पर सब फिदा हो रहे हैं। यह शानदार लोकगीत वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने का पिक्चराइजेशन बहुत ही प्यारा किया गया है। इसका फिल्मांकन देखते ही बन रहा है।

लिंकः https://youtu.be/Of_deC8sLMk?si=b7Hb61wH2yxtoMmk

गौरतलब है कि इस गाने के वीडियो में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने जमकर डांस करके गरदा उड़ा दिया है और अपनी कातिल अदाओं का जादू चलाया है। वह अपने लटकों झटकों से महफ़िल लूट रही हैं। इसके साथ ही माही श्रीवास्तव सबका अपनी शानदार अदायगी से मनोरंजन कर रही है और लोगों को अपना दीवाना बना रही है। वह सिंहासन पर बैठे दूल्हा-दुल्हन के पास डांस का तड़का लगाते हुए कहती है कि…
‘देले रहा यार जवन प्यार के निशानी, गलती में राते भुलवाई देले बानी, कि रहे सखी के शादी हमर भइल बरबादी, जयमाला देखे गईल रहीं रतिया में, हमर गिर गईल नथिया बरतिया में, सोना गिर गईल नथिया बरतिया में…’

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत भोजपुरी लोकगीत ‘गिर गईल नथिया बरातिया में’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को सिंगर गोल्डी यादव ने मधुर आवाज में गाया है। इसके वीडियो में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने शानदार परफार्मेंस किया है। इस गाने को गीतकार रोहन हलचल ने लिखा है, जबकि संगीतकार विकास ने मधुर संगीत दिया है। वीडियो डायरेक्टर सुनील बाबा, कोरियोग्राफर योगेश मोरया – रॉबर्ट, डीओपी गौरव राय- रंजन, कॉस्ट्यूम डिजाइनर बादशाह खान, एडिटर आलोक गुप्ता हैं। प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।

About the author

Ankit Piyush

Ankit Piyush is the Editor in Chief at BhojpuriMedia. Ankit Piyush loves to Read Book and He also loves to do Social Works. You can Follow him on facebook @ankit.piyush18 or follow him on instagram @ankitpiyush.