BHOJPURI MEDIA
ANKIT PIYUSH
आदित्य मोहन का जन्मदिन धूमधाम से मना
आपको बतादें कि आदित्य मोहन इनदिनों कई फिल्मों में लगातार काम करने की वजह से चर्चाओं में हैं। जी हां, आदित्य मोहन की कई फिल्में प्रदर्शित होने वाली है जिसमें निर्देशक ब्रजभूषण निर्देशित ‘मोहब्बत के सौगात’, ‘इंडिया वर्सेज पाकिस्तान’, ‘लुटेरे’, ‘विजयनी’, व शाद कुमार निर्देशित ‘स्वर्ग’ शामिल है। स्वर्ग में आदित्य मोहन व प्रिया शर्मा का रोमांस दर्शकों को काफी पसंद आयेगा। इसके साथ ही आदित्य मोहन की आवाज में एक म्यूजिकल एलबम भी बहुत जल्द एसएस फिल्म फैैक्टरी से रिलीज किया जायेगा। इस एलबम में आदित्य मोहन के अलावा शाजहाॅन शेख ने भी अपनी मधुर आवाज दी है।
BHOJPURI MEDIA
CONTACT :
Mo .+91-8084346817
Email:- ankitpiyuh073@gmail.com