Entertainment Fashion News

मिस्टर-मिस और मिसेज पटना सीजन 05 का फिनाले संपन्न मॉडल्स ने रैंप पर बिखेरा जलवा

मिस्टर-मिस और मिसेज पटना सीजन 05 का फिनाले संपन्न मॉडल्स ने रैंप पर बिखेरा जलवा

पटना : इवेंट के क्षेत्र में अग्रणी रेड रती की ओर से आयोजित मिस्टर-मिस और मिसेज पटना 2019 सीजन 05 का फिनाले धूम-धड़ाके के साथ संपन्न हो गया। मिस्टर -मिस और मिसेज पटना 2019 सीजन 05 का ग्रैंड फिनाले राजधानी पटना के राजीव नगर स्थित शिवी कम्युनिटी हॉल में संपन्न हो गया। शो का आयोजन रेड रती के डायरेक्टर मास्टर उज्जवल और संजीव रंजन ने संयुक्त रूपकिया जबकि शो को जेनिथ कामर्स एकादमी के निदेशक सुनील कुमार सिंह ने प्रायोजित किया। फिनाले में बॉलीवुड अभिनेता किसु राहुल सेलेब्रिटी गेस्ट के तौर पर उपस्थित रहे जबकि बतौर जज राजेश राणा ,फिटनेस एक्सपर्ट विकास कुमार और एविक मिस इंडिया सारिका सिंह मौजूद थी। मुख्य अतिथि के तौर पर राजेन्द्र प्रसाद, जेनिथ कामर्स एकेडमी के डायरेक्टर सुनील कुमार सिंह, मधु मंजरी, मंजीत शंकर, मौसम शर्मा, जॉनी सिंह और बी के सिंह उपस्थित रहे।

  मास्टर उज्जवल  बॉलीवुड अभिनेता किशु राहुल 

 

फिनाले की शुरूआत जाने माने पार्श्व गायक विनय राय ने गणेश वंदना से की। शो के दौरान स्पेशल गेस्ट के तौर पर मिस पटना सपना गोयल ,शुभम कुमार सिंह ,इति प्रज्ञा सिंह ,निशा कुमारी , ,कुमार संभव , अनुष्का गुप्ता, अनिल राज ,राहुल सिंह ,नीतीश सिंह ,राजा राजपूत ,विशाल कुमार, अंकित पीयूष, विनय राय, प्रशांत प्रताप, आशीष गौरव ,प्रेम संथालिया समेत कई अन्य गणमान्य अतिथि भी मौजूद थे। इसके बाद आगंतुक अतिथियों को बुके और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। फिनाले में बिहार के करीब 40 प्रतिभागियो ने हिस्सा लिय, मिस्टर पटना और मिस पटना का ताज चक्रपाणि पांडेय और काजल सिंह के सर सजा। मिस्टर पटना फर्स्ट रनर अप और सेकेंड रनर अप नफीस आलम एवं अलोक कुमार बने। इसी तरह मिस पटना फर्स्ट रनर अप के खिताब से स्वेता सुमन और सेकेंड रनर अप के खिताब से सुरभि कुमारी नवाजी गयी। मिसेज पटना प्रियंका पटेल बनीं जबकि को फर्स्ट रनर अप का ताज रेनू गुप्ता मिला। फैशन डिजाइनर श्वेता शाही और और कोमल सोनी के परिधानों को पहन कर मॉडल्स ने रैंप वॉक किया!

बॉलीवुड अभिनेता किशु राहुल ने कहा कि बिहार में बेहतरीन प्रतिभागियों की कमी नही है, उन्हें बेहतर मंच देने की जरूरत है। मुझे इस बात की बेहद खुशी है कि यहां के बच्चे कुछ अच्छा करना चाहते हैं। बिहार के लोगो मे कला की बेहद समझ है जरूरत सिर्फ उन्हे निखारने की है। मास्टर उज्जवल ने बताया कि बिहार के उभरते मॉडलों को प्रोत्साहित करने और उन्हें वैश्विक मंच देने के उद्देश्य से मिस्टर-मिस एंड मिसेज
पटना का आयोजन किया गया है। सुनील कुमार सिंह ने बताया कि बड़े स्तर के मॉडलिंग हंट शो मुंबई, कोलकाता या फिर दिल्ली में किये जाते हैं। बिहार के उभरते मॉडलों को प्रोत्साहित करने के लिये मिस्टर-मिस एंड मिसेज पटना का आयोजन किया गया जो सराहनीय कदम है।

AnkitPiyush Award

                                                              अंकित पीयूष  को सम्मानित करते सुनील कुमार सिंह 
मधु मंजरी ने कहा कि बिहार में प्रतिभाओं की कमी नही है, जरूरत उन्हें बेहतर मंच देने की है। मास्टर उज्जवल ने इस दिशा में सार्थक पहल की है और मै तहे दिल से उनका आभार जताना चाहूंगी। मौसम शर्मा ने कहा कि बिहार के युवा फैशन के प्रति काफी जागरूक हैं। मिस्टर मिस एंड मिसेज पटना जैसे बड़े शो में पूरे बिहार के युवा युवती प्रतिभागी बन रहे है। यह सुअवसर वैसे युवाओं एवं कंटेस्टेंट के साथ साथ इस क्षेत्र में प्रयास कर रहे वैसे मॉडल के लिए भी एक मौका है जो आगे बढ़ना चाहते हैं और मॉडलिंग की दुनिया में अपनी पहचान बनाना चाहते हैं।
शो के दौरान प्रतिभगियों में गजबका उत्साह रहा। कार्यक्रम का सफल संचालन जाने माने एंकर अमर राज सक्सेना ने किया। फोटोग्राफी पार्टनर एन के स्टूडियो रहा। फिनाले के अंत में प्रतिभागियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मोमेंटो औँर सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।

About the author

Ankit Piyush

Ankit Piyush is the Editor in Chief at BhojpuriMedia. Ankit Piyush loves to Read Book and He also loves to do Social Works. You can Follow him on facebook @ankit.piyush18 or follow him on instagram @ankitpiyush.

3 Comments

Click here to post a comment
  • $250,000 distributed over three servers. Fortnite players will be able to participate in DreamHack Open Featuring Fortnite on the EU and NA East and West servers as the competition is open for all and not invite based. Cash Cup Extra requires players to compete in the Fortnite Trios Cash Cup to earn an invite to play. More information is available on the DreamHack website HERE. Additional details will be announced. A lot of concerns have been raised regarding the game’s inability to keep the players satisfied. Epic needs to bring something fresh to the table to turn things around for themselves. Hopefully, we’ll see bigger things happening soon in Fortnite. This time, the pros, the commentators, and the entire community are unhappy with Epic Games. If we see it from a content perspective, Fortnite is doing pretty well.
    https://marcotisd222222.blogstival.com/49868488/article-under-review
    However, there’s a catch – miss a ball, and your game will come to an end. To succeed in Doodle Cricket, you must sharpen your reflexes and fine-tune your timing skills to perfection. Every swing of the bat is crucial, as it determines your score and progress in the game. The unique matchup between crickets and snails adds a whimsical touch to this cricketing showdown. Can your team of agile crickets outperform the seemingly slow snails, or will the snails surprise you with their skills? The only way to find out is to put your cricketing abilities to the test. Terms of Service Playing “Quick, Draw!” in Google Doodle is a fun and interactive way to test your drawing skills against a neural network AI that tries to guess what you’re sketching.