मिस्टर-मिस और मिसेज पटना 2019 का ग्रैड फिनाले 24 दिसंबर को
पटना 20 दिसंबर इवेंट के क्षेत्र में अग्रणी रेड रत्ती की ओर से आयोजित होने वाले मिस्टर-मिस और मिसेज पटना 2019 सीजन 05 का ग्रैंड फिनाले 24 दिसंबर को आयोजित होगा। मिस्टर-मिस और मिसेज पटना 2019 सीजन 05 का ग्रैंड फिनाले आगामी 24 दिसंबर को शिवी कम्युनिटी हॉल राजीव नगर में आयोजित किया जायेगा।
शो का आयोजन रेड रत्ती के डायरेक्टर मास्टर उज्जवल और संजीव रंजन संयुक्त रूप से कर रहे हैं। शो को जेनिथ कामर्स एकादमी के निदेशक सुनील कुमार सिंह प्रायोजित कर रहे हैं। मास्टर उज्जवल ने बताया कि बिहार के उभरते मॉडलों को प्रोत्साहित करने और उन्हें वैश्विक मंच देने के उद्देश्य से मिस्टर..मिस और मिसेज पटना का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि बिहार में प्रतिभाओं की कमी है यदि उन्हें उचित अवसर दिये जायें तो वह देश-विदेश में अपनी कामयाबी का परचम लहरा सकते हैं। मिस्टर, मिस और मिसेज पटना के जरिये वह उन्हीं छुपी हुयी प्रतिभाओं को आगे लाने का काम कर रहे हैं।