News

मुहूर्त के साथ शुरू हुई “मैं नागिन तू सपेरा”की शूटिंग

BHOJPURI MEDIA मुहूर्त के साथ शुरू हुई “मैं नागिन तू सपेरा”की शूटिंग भोजपुरी फ़िल्म जगत के चर्चित निर्माता व निर्देशक अरविंद चौबे की होम प्रोडक्शन प्रियांशी मुबीज के बैनर तले बनने जा रही फिल्म”मैं नागिन तू सपेरा “का शुभारंभ महूर्त के साथ एक विशेष गाने की शूटिंग कर के  किया गया।नाग नागिन के अनोखी कहानियों […]
BHOJPURI MEDIA

मुहूर्त के साथ शुरू हुई “मैं नागिन तू सपेरा”की शूटिंग
भोजपुरी फ़िल्म जगत के चर्चित निर्माता व निर्देशक अरविंद चौबे की होम प्रोडक्शन प्रियांशी मुबीज के बैनर तले बनने जा रही फिल्म”मैं नागिन तू सपेरा “का शुभारंभ महूर्त के साथ एक विशेष गाने की शूटिंग कर के  किया गया।नाग नागिन के अनोखी कहानियों पर बन रही इस फ़िल्म को लेके निर्माता व निर्देशक अरविंद चौबे ने मीडिया से रूबरू होकर उन्होंने बताया कि यह फ़िल्म नाग नागिन को सपेरा से कितना लगाव रहता है और क्यो रहता है? इन सभी गतिविधियों को फ़िल्म में दर्शया जायेगा।भोजपुरिया दर्शको को ध्यान में रखकर फ़िल्म का कर्ण प्रिय गीत संगीत भी बनाया गया है।
जो काफी मनोरंक है।नाग नागिन के अधीन कहानी पर बन रही इस फ़िल्म के लेखक वीरू ठाकुर है जबकि संगीतकार छोटे बाबा ,डीओपी प्रमोद पाण्डे और  प्रचारक सोनू निगम है।इस फ़िल्म के मुख्य भूमिका में युवा स्टार अरविन्द अकेला कल्लू,निधि झा, चाँदनी सिंह और साथ मे नीरज यादव है।
इस भव्य मुहूर्त के शुभअवसर पर फ़िल्म जगत के जाने माने डिस्ट्रीब्यूटर प्रदीप सिंह,निर्माता प्रेम राय ,निर्देशक चंदन उपाध्याय, अनूप अरोड़ा, एस.के चौहान, राकेश गुप्ता ,संजय कुमार,विजय यादव,निशांत सिंह,आदि सहित गण्यमान्य लोग मौजूद थे।बताते चले कि अरविंद चौबे उन निर्देशको में से एक है जिनकी फिल्मो का इंतजार दर्शको को हमेशा रहता है।फिलहाल इस फ़िल्म को लेकर वो काफी उत्साहित है।