Entertainment News

नयी दिशा परिवार का युवा कवि सम्मेनन 09 फरवरी को

नयी दिशा परिवार का युवा कवि सम्मेनन 09 फरवरी को
नयी दिशा परिवार का युवा कवि सम्मेनन 09 फरवरी को

नयी दिशा परिवार का युवा कवि सम्मेनन 09 फरवरी को

पटना, 06 फरवरी जन चेतना एवं जन शिक्षा पर केन्द्रित स्वयं सेवी संस्था नई दिशा परिवार की ओर से युवा कवि सम्मेलन सह सम्मान समारोह का आयोजन 09 फरवरी को किया जायेगा।

युवा कवि सम्मेलन सह सम्मान समारोह का आयोजन बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन कदमकुआं पटना में 09 फरवरी को किया गया है। नयी दिशा परिवार के सचिव श्री राजेश राज ने बताया कि इस कार्यक्रम में बिहार के युवा कवि अपनी कविता पाठ करेंगे जो शिक्षा पर आधारित होगा। वर्तमान समय में शिक्षा का क्या महत्व है। अपने कविता की पाठ के माध्यम से वह पेश करेंगे। इस अवसर पर शिक्षाविद को सम्मानित भी किया जाएगा।

श्री राजेश राज ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान आस्था दीपाली, शाजिया नाज, नेहा राज, नवनीत कृष्णा, निशा राज, कुंदन आनंद, अल्पना आनंद, शशिकांत कुमार, कवि प्रेम कुमार, प्रवीण मिश्र, चांदनी समर, अनुभव राज और अमृतेश कुमार मिश्रा शिरकत करेंगे।