News

फिल्म ‘सूबेदार जोगिन्दर सिंह’ का  गाना ‘नैना’ हुआ वायरल, फिल्‍म कल होगी रिलीज

BHOJPURI MEDIA ANKIT PIYUSH (https://www.facebook.com/ankit.piyush18   फिल्म ‘सूबेदार जोगिन्दर सिंह’ का  गाना ‘नैना’ हुआ वायरल, फिल्‍म कल होगी रिलीज परमवीर चक्र विजेता ‘सूबेदार जोगिन्दर सिंह’ के जीवन पर आधारित बायोपिक का एक और गाना ‘नैना’ रिलीज के साथ वायरल हो गया है। इस गाने को यू-ट्यूब पर रिलीज के बाद महज 24 घंटे में 1,960,513 पर व्‍यू किया गया। इस गाने को गिप्पी […]

BHOJPURI MEDIA

ANKIT PIYUSH (https://www.facebook.com/ankit.piyush18

 

फिल्म ‘सूबेदार जोगिन्दर सिंह’ का  गाना ‘नैना’ हुआ वायरल, फिल्‍म कल होगी रिलीज

परमवीर चक्र विजेता ‘सूबेदार जोगिन्दर सिंह’ के जीवन पर आधारित बायोपिक का एक और गाना ‘नैना’ रिलीज के साथ वायरल हो गया है। इस गाने को यू-ट्यूब पर रिलीज के बाद महज 24 घंटे में 1,960,513 पर व्‍यू किया गया। इस गाने को गिप्पी गरेवाल  और अदिति शर्मा पर फिल्‍माया गया है, जो एक बेहद ही रोमांटिक गाना है। इसे फिरोज खान ने अपनी खूबसूरत आवाज में गाया है। म्‍यूजिक जस्‍सी कत्‍याल और लिरिक्‍स हैपपी राकोती का है। हालांकि फिल्‍म को कल से ही देश भर में पंजाबी के अलावा तीन भाषाओं – हिंदी, तमिल और तेलगु में सेवन कलर मोशन पिक्चर द्वारा निर्मित, सागा म्यूजिक और यूनीसिस इंफोसोल्यूशन के सहयोग से रिलीज़ किया जा रहा है।

बता दें कि गिप्पी गरेवाल  और अदिति शर्मा स्‍टार फिल्‍म  सूबेदार जोगिन्दर सिंह के पहले तीन गाने को भी खूब रेस्‍पांस मिला था। पहला गाना ‘गल दिल दी’ थी, जबकि दूसरा गाना न्‍यूयॉर्क में स्थित द टाइम्‍स स्‍क्‍वायर की रंग बिरंगी लाइटों वाली एक शाम में परमवीर चक्र विजेता सूबेदार जोगिंदर सिंह की बायोपिक का गाना ‘इश्‍क द तारा’ ने धूम मचा दी थी। पंजाबी सिनेमा के इतिहास की यह बार हुआ, जब किसी फिल्‍म के गाने को अन्तर्राष्ट्रीय मंच द टाइम्‍स स्‍क्‍वायर पर रिलीज किया गया था।

और तीसरा गाना ‘हथियार’ भी खूब पसंद किया गया, जिसकी शुरूआत सिखों के दसम ग्रंथ में गुरु गोविंद जी की बानी ‘देव शिवा बर मोहे इहे शुभ कर्मन ते काबू ना डरोन, ना देरां अर सियो जब जय लरौ निश्चय कर अपनी जीत करोन’ से होती है। इसका अर्थ होता है कि हे भगवान, मुझे यह वरदान प्रदान करें, मैं दुश्मनों के भय के बिना और दृढ़ संकल्प के साथ लड़ू और जीतूं। वैसे भी बहुत समय से सिखों ने अपनी पहचान शक्ति और बहादुरी  बनाया है। कम हम जानते हैं मगर  कम से कम हम योद्धाओं के सर्वोच्च बलिदानों को स्वीकार करते हैं जो देश के लिए अपना जीवन व्यतीत करते हैं।

गौरतलब है कि सूबेदार जोगिंदर सिंह शहीद होने से पूर्व 1962 में चीन के साथ हुई लड़ाई में शामिल हुए। तब वे एक पलटन के कमांडर थे। दुर्गम क्षेत्र नेफा में सूबेदार जोगिन्दर सिंह ने अपनी मानसिक दृढ़ता का परिचय देते हुए दर्जनों चीनी सैनिकों को मौत के घाट उतार दिया। भारत-चीन की लड़ाई को इस फिल्‍म में 14000 फ़ीट की ऊंचाई पर फिल्‍माया गया है, इस दौरान पहाड़ की दुर्गम चोटियों शूटिंग दौरान पहाड़ पर फिसलने से अभिनेमा गिप्‍पी ग्रेवाल घायल भी हो गये थे। इसके अलावा भी इस फिल्‍म में उन्‍होंने ज़्यादातर स्टंट्स खुद ही किये। फिल्म की शूटिंग खूबसूरत और खतरनाक जगहों जैसे – कारगिल और द्रास, राजस्थान एवं असम में हुई, जहां फिल्‍म के कास्‍ट एंड क्रू को कई घंटो तक गाड़ी एवं पैदल यात्रा करनी पड़ती थी। फिल्‍म में गिप्पी ग्रेवाल के साथ गुग्गु गिल, कुलविंदर बिल्ला, अदिति शर्मा, राजवीर जवंदा, रोशन प्रिंस, करमजीत अनमोल, सरदार सोही, लवलीन कौर सैसन, जॉर्डन संधू मुख्‍य भूमिका में नजर आयेंगे।

https://www.youtube.com/watch?v=iiihKz1uIGA

 

Bhojpuri Media
Contact for Advertisement

Mo.+918084346817

+919430858218

Email :-ankitpiyush073@gmail.com.

bhojpurimedia62@gmail.com

Facebook Page https://www.facebook.com/bhojhpurimedia/

Twitter :- http://@bhojpurimedia62

Google+ https://plus.google.c
m/u/7/110748681324707373730

You Tube https://www.youtube.com/bhojpurimediadotnet