Uncategorized

Nasir Jamal Film’s Nirahua Chalal Sasural2 Realising On 13 May

13 मई को रिलीज़ होगी नासिर जमाल की निरहुआ चलल ससुराल- 2  ”निरहुआ चलल ससुराल” की अपार सफ़लता के बाद उसकी अगली कड़ी ”निरहुआ चलल ससुराल 2”भी बनकर तैयार हो चुकी है ।. जबरदस्त एक्शन, रोमांच, और पारिवारिक पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म निरहुआ चलल ससुराल 2 का फर्स्ट लुक मुम्बई में जारी किया गया । […]
13 मई को रिलीज़ होगी नासिर जमाल की निरहुआ चलल ससुराल- 2 
DSC_0164
”निरहुआ चलल ससुराल” की अपार सफ़लता के बाद उसकी अगली कड़ी ”निरहुआ चलल ससुराल 2”भी बनकर तैयार हो चुकी है ।.

जबरदस्त एक्शन, रोमांच, और पारिवारिक पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म निरहुआ चलल ससुराल 2 का फर्स्ट लुक मुम्बई में जारी किया गया । वहीँ फिल्म 13 मई को रिलीज़ करने की तैयारी चल रही है ।
DSC_0688

फिल्म में इस बार दिनेश लाल यादव निरहुआ के साथ आम्रपाली दुबे, प्रकाश जैश, सुशिल सिंह, अवधेश मिश्रा, मनोज टाईगर, गोपाल राय, माया यादव, किरण यादव,अनूप अरोड़ा ने मुख्य किरदार के रूप में काम किया है । निरहुआ चलल ससुराल बहुत बड़ी म्यूजिकल हिट रही थी अबकी देखते हैं की ओम झा का संगीत फिल्म को किस दिशा में ले जाता है । क्योंकि अबकी बार उम्मीदें और अपेक्षाएं भी काफ़ी बड़ी हैं

DSC_0612

नासीर जमाल की मुस्कान मूवीज़ इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बनी फिल्म निरहुआ चलल ससुराल 2 के लेखक हैं संतोष मिश्रा जबकि फिल्म का निर्देशन किया है प्रेमांशु सिंह ने ।.
DSC_0612

फिल्म की गीतों के बोल लिखे हैं प्यारेलाल यादव ने वहीँ नृत्य निर्देशक हैं रिक्की गुप्ता, राम देवन और वेणु ! फिल्म के सिनेमैटोग्राफर हैं सूर्य प्रकाश जबकि मारधाड़ करवाया है रमन ने , वहीँ फिल्म के संपादक होंगे जितेंद्र सिंह ( जीतू ) । इसके पहले निर्माता नासिर जमाल ने रक्षाबंधन, कइसे कहीं तोहरा से प्यार हो गईल, लावारिस , जिगरवाला जैसी बड़ी बड़ी फिल्में इस भोजपुरी फिल्म जगत में बनाई है । वहीँ यह उनकी पाँचवी फिल्म है । निरहुआ चलल ससुराल 2 के प्रचार प्रसार की जिम्मेवारी संजय भूषण पटियाला की है ।
Bhojpuri Media
Muzaffarpur
Mo.8084346817
     09430858218
Email :- ankitpiyush073@gmail.com
              Bhojpurimedia62@gmail.com