नवरात्र के शुभ अवसर पर जारी हुआ रवि किशन, राजू सिंह माही और सुनील जगोटिया की फ़िल्म ‘ओम जय जगदीश’ का फर्स्ट लुक*
सारा फिल्म्स एंड एंटरटेनमेंट हाउस प्रस्तुत सुपर स्टार रवि किशन राजू सिंह माही और सुनील जगोटिया की मच अवेटेड फ़िल्म ‘ओम जय जगदीश’ का फर्स्ट लुक आज शारदीय नवरात्र के अवसर पर जारी कर दिया गया है। इस फ़िल्म की निर्माता रेणु जगोटिया हैं, जबकि फ़िल्म को प्रवीण कुमार गुदरी ने निर्देशित किया है। फ़िल्म में रवि किशन, राजू सिंह माही सुनील जगोटिया, सोनालिका प्रसाद, संगीता तिवारी , प्रीति ध्यानी आदि फ़िल्म में प्रमुखता से नज़र आने वाले हैं, जिसकी एक झलक फ़िल्म के पोस्टर पर बेहद आकर्षक रूप में देखा जा सकता है।
आपको बता दें कि यह फ़िल्म सुपर स्टार रवि किशन ने सांसद बनने के बाद शूट किया। वे अपने कीमती समय से वक़्त निकाल कर फ़िल्म की शूटिंग करते थे और सेट पर वे अपनी कला को जीते नज़र आते थे। वहीं, फ़िल्म के दूसरे अभिनेता राजू सिंह माही और सुनील जगोटिया ने भी फ़िल्म में बेहतरीन अभिनय किया है। जहां तक बात पोस्टर की रही तो यह मल्टीस्टारर स्टोरी वाली फिल्म लगती है। पोस्टर का कलर इस बार की ओर इशारा कर रहा है कि फ़िल्म भरपूर मनोरंजन वाली होगी। वहीं फ़िल्म का पोस्टर रिलीज के बाद से ही वायरल हो रहा है।
परिवारिक पृष्ठभूमि पर बनी रवि किशन राजू माही और सुनील जगोटिया की फिल्म ‘ओम जय जगदीश’ की शूटिंग लॉक डाउन से पहले हुई है, लेकिन जब अनलॉक की प्रक्रिया देश में जारी है और अब सिनेमाघरों को भी सरकार के शर्तों पर खोली जा रही है, तब ऐसे में फ़िल्म का फर्स्ट लुक रिलीज होने इस बात की ओर इशारा करता है कि फ़िल्म के रिलीज डेट की घोषणा भी फ़िल्म के निर्माता निर्देशक जल्द ही कर सकते हैं।
वैसे प्रवीण कुमार गुदरी ने दावा किया कि उनकी इस फ़िल्म का म्यूजिक शानदार और दिल को छूने वाली है, जो फ़िल्म की पटकथा के साथ पूरी तरह फिट आती है। फ़िल्म के संगीतकार ओम झा औऱ अनुज तिवारी हैं। फ़िल्म की कहानी लिखी है एस इंदर कुमार ने और पीआरओ हैं संजय भूषण पटियाला। डीओपी माही सेरला, एक्शन दिनेश यादव, कोरियोग्राफ़ी ज्ञान सिंग व प्रसून यादव और संकलन प्रकाश झा का है।
03:04 mins The player with the most runs during the tournament wears the Orange Cap while on the field. However, the batter with the most runs at the end of the IPL 2024 season will win the Orange Cap award. BAN-W vs IND-W: Dream11 Prediction 5th T20 Match, India Women tour of Bangladesh 2024 Ghost Shopping Malls Haunt India’s Retail Landscape: Vacancy Rates Surge in Delhi, Mumbai, and Bengaluru Vs Chennai Super KingsDATE: Apr 18, 2013 | VENUE: Arun Jaitley Stadium, DelhiRESULT: Chennai Super Kings beat Delhi Daredevils by 86 runs © Y20 India | All rights reserved The takeaways from the 15-member India squad announced for the 2024 T20 World Cup Dube has scored 350 runs while striking at over 170. The left-hander also made the cut for the 15-man India squad for the T20 World Cup 2024. Even median batters are netting more runs than before and the room for bowlers appears shrinking
http://honeytrade.com.ua/that-alliance-kelloggs-brand-cheez-coming-winner-the-ground-jaleel-scott-authentic-jersey/.html
Final over and it’s Mohsin Khan to bowl. Starts with 2 and then goes straight to get 2 more. No boundary still. Finally gets a boundary as he reaches for the 3rd ball. And he plays the next one high but Mohsin can’t take the catch. 2 more added to the total. Gets the gap off the 5th ball and brings up another boundary!! 3 more to end the over. MU post 144 7 During the IPL 2024 auctions we saw some high voltage drama. We saw lots of unexpected releases from the team owners, one of them was from Gujrat Titans Hardik Pandya. Below we have prepared the list of all the released players in IPL 2024 team wise. The Board of Control for Cricket in India, or BCCI, in March confirmed that the whole tournament will be played in India and announced the complete schedule. As per the final IPL 2024 schedule, the final match of the tournament will be played on May 26 in Chennai at MA Chidambaram Stadium.