Entertainment News

नवरात्र से पूर्व सुपर स्‍टार प्रदीप पांडे चिंटू के गाना ‘गोड़ छुके गोड़ लागतानी मईया’ की धूम

नवरात्र से पूर्व सुपर स्‍टार प्रदीप पांडे चिंटू के गाना ‘गोड़ छुके गोड़ लागतानी मईया’ की धूम
नवरात्र से पूर्व सुपर स्‍टार प्रदीप पांडे चिंटू के गाना ‘गोड़ छुके गोड़ लागतानी मईया’ की धूम

नवरात्र से पूर्व सुपर स्‍टार प्रदीप पांडे चिंटू के गाना ‘गोड़ छुके गोड़ लागतानी मईया’ की धूम

 

शक्ति की उपासना का पर्व शारदीय नवरात्र 29 सिंतबर से शुरू हो जायेगा। मगर उससे पहले भोजपुरी के सुपर स्‍टार प्रदीप पांडे चिंटू मां दुर्गा की आराधना में लीन हो गए हैं। इस क्रम में उन्‍होंने नवरात्र स्‍पेशल एक गाने को देसी धुन यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है, जिसकी चारों ओर धूम देखने को मिल रही है। चिंटू के इस गाने का बोल ‘गोड़ छुके गोड़ लागतानी मईया’ है,‍ जिसे चिंटू ने खुद अपनी आवाज में गाया है, जो अब श्रोताओं और दर्शकों की पसंद बनकर सामने आ रही है।

लिंक : https://youtu.be/3Do5rhomL2Q

 

इस बारे में चिंटू पांडे ने कहा कि शक्ति की उपासना का पर्व शारदीय नवरात्र प्रतिपदा से नवमी तक निश्चित नौ तिथि, नौ नक्षत्र, नौ शक्तियों की नवधा भक्ति के साथ सनातन काल से मनाया जा रहा है। नवरात्रि एक महत्वपूर्ण प्रमुख त्योहार है जिसे पूरे भारत में महान उत्साह के साथ मनाया जाता है। मां दुर्गा शक्ति की प्रतीक हैं। वे बचपन से ही हमारी आराध्‍य देवी हैं। इसलिए उनको समर्पित यह गाना ‘गोड़ छुके गोड़ लागतानी मईया’ हम लेकर आये हैं, जिसे हमारे फैंस और मां के भक्‍त खूब पसंद कर रहे हैं। यह हमारे लिए सौभाग्‍य की बात है।

वहीं, ‘गोड़ छुके गोड़ लागतानी मईया’ के निर्माता और निर्देशक राजकुमार आर पांडे ने कहा कि यह गाना माता रानी की महिमा का बखान करती है। इसे हमने नये तरीके से तैयार किया है। यूं तो मां की महिमा को दर्शाती कई गाने हैं, लेकिन यह उन सब में सबसे अलग और नया है। हमने इसमें कई प्रयोग भी किये हैं, जो गाने को और बेहतरीन बनाता है। इस गाने के वीडियो में चिंटू के साथ सपना गिल हैं, जिनकी केमेस्‍ट्री दर्शकों को खूब पसंद आयेगी। इस खूबसूरत गाने के लिरिक्‍स आजाद सिंह और श्‍याम देहाती ने तैयार किये हैं। म्‍यूजिक श्‍याम – आजाद का है। पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं। कैमरामैन एस के सोनी और कोरियोग्राफर प्रसून यादव हैं।