Neelkamal Singh का सैड सांग ‘दिल तोहरो दुखाईल होइ’ रिलीज, दुल्हन के लिबाज में दिखी Neelam Giri
भोजपुरी इंडस्ट्री के मोस्ट पॉपुलर सिंगर और एक्टर नीलकमल सिंह Neelkamal Singh और ट्रेंडिंग गर्ल नीलम गिरी Neelam Giri का दिल छू लेने वाला सैड सांग Sad Song ‘दिल तोहरो दुखाईल होइ’ Dil Toharo Dukhail Hoi वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. नीलकमल और नीलम गिरी के सबसे दर्दभरे वीडियो सांग को रिलीज होते ही खूब लाइक और शेयर किया जा रहा है. कुछ ही घन्टे में गाने को काफी व्यूज मिल गए हैं और यह तेजी से मिलियन क्लब में शामिल होने की तरफ बढ़ रहा है. इस सैड सांग का फर्स्ट लुक और टीज़र जब सोशल मीडिया पर लांच किया गया तभी से फैन्स और दर्शक इस गाने का इंतजार कर रहे थे, गाना रिलीज होते ही सभी ने हाथों हाथ उठा लिया.
लिंकः https://youtu.be/0Y7VotbgETc
वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स प्रस्तुत इस गाने में नीलकमल सिंह अपनी प्रेमिका नीलम गिरी की शादी में काम करते नजर आते हैं उन्हें ये पता ही नहीं है कि जिसकी शादी में वे काम कर रहे हैं वह शादी किसी और कि नहीं बल्कि उनकी प्रेमिका की ही है. इसके बाद नीलकमल को अपने और नीलम के पुराने दिन याद आते हैं और वे अपना दुख गाने के माध्यम से व्यक्त करते हैं.नीलकमल सिंह काफी इमोशनल अंदाज़ में गाते हैं, ‘दिल तोहरो दुखाईल होइ’. गाना लोगों के दिलों को टच कर रहा है.
नीलकमल और नीलम गिरी के इस गाने की विशेषता यह है कि इसे किसी बॉलीवुड गीत की तरह शूट किया है जिसमें एक कॉन्सेप्ट है, एक कहानी है और आकर्षित करने वाली प्रस्तुती है. इस दर्दभरे गीत को नीलकमल सिंह ने अपनी खास शैली में गाया है. इसे आशुतोष तिवारी ने लिखा है और संगीत से आर्या शर्मा ने सजाया है. निर्माता रत्नाकर कुमार हैं. वीडियो का निर्देशन भोजपुरिया ने किया है, वहीं इसके कोरियोग्राफर है गोलडी और बॉबी. गाने के एडिटर मीत जी हैं, डीआई रोहित मिक्स एंड मास्टर. जबकि प्रोडक्शन की जिम्मेदारी पंकज सोनी ने निभाई है.