BHOJPURI MEDIA
ANKIT PIYUSH
नेहा चौधरी और दीपक गौतम का वीडियो ”तन्हाइयों के दिल में” की शूटिंग पूरी !
———————————————————————————-
एड़ी.फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही बॉलीवुड हिंदी वीडियो फिल्म ”तन्हाइयों के दिल में” की शूटिंग आज मुंबई के मढ़ आइलैंड के मनीषा बंगलो में किया गया ! महेन्दर जे.वत्स के निर्देशन में बन रही वीडियो फिल्म के गाने ”तन्हाइयों के दिल में” में को लेखक गुलाम मोहम्मद थावर ने लिखा है !
इस वीडियो फिल्म के निर्माता अंकित गौतम और दीपक गौतम है ! यह गाना एक्ट्रेस नेहा चौधरी और दीपक गौतम के ऊपर मनीषा बंगलो के स्विमिंग पूल में जीत भदौरिया के छायांकन में फिल्माया गया है जिस का संगीत एस. डी. पंत ने तैयार किया है !
इस वीडियो को जल्द ही किसी बड़ी म्यूजिक कंपनी से रिलीज़ किया जायेगा ! वीडियो फिल्म के निर्देशक महेन्दर जे.वत्स ने बताया की यह गाना पूरी तरह रोमांटिक सांग है जो हर दर्शक को पसंद आएगा !