निरहुआ चलल ससुराल 2′ के गानो की धूम बिहार में
इस शुक्रवार प्रदर्शित हुई निर्माता नासिर जमाल की फ़िल्म ‘निरहुआ चलल ससुराल 2’ को जहा दर्शको का ढेर सारा प्यार मिल रहा है वही फ़िल्म का गाना बिहार में और धूम मचा रहा है जिसका श्रेय जाता है बहुचर्चित म्यूजिक कंपनी वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड भोजपुरी को जिसके कारण लोगो तक इस फ़िल्म का हर गाना बहुत आसानी से पहुच रहा है और लोग गानो को सुन काफी पसंद कर रहे है.
वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड भोजपुरी द्वारा कई अन्य फिल्मो का संगीत भी लोगो तक पंहुचा है,हाल ही में प्रदर्शित हुई निरहुआ और आम्रपाली की फ़िल्म ‘ आशिक़ आवारा’ ,रवि किशन की रक्तभूमि,और फ़िल्म ‘ले आयब दिल्हानिया पाकिस्तान ‘ सहित अन्य कई बड़ी और सुपरहिट फिल्मो का संगीत वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड भोजपुरी के माध्यम से लोगो तक पंहुचा है.इस सप्ताह प्रदर्शित हुई फ़िल्म ‘निरहुआ चलल ससुराल 2’ बिहार में काफी भारी मात्रा में देखि जा रही है और फ़िल्म में लोगो को गाने बेहद पसंद आ रहे है.दिनेश लाल यादव,आम्रपाली,प्रकाश जैस,सुशिल सिंग,अवधेश मिश्रा, मनोज टाइगर,गोपाल राय, माया यादव,किरण यादव,अनूप अरोरा जैसे सुलझे और बेहतरीन कलाकारों की यह फ़िल्म दर्शको को बहुत पसंद आ रही है साथ में फ़िल्म के गाने भी जिसके गीत प्यारेलाल यादव ने लिखे है और फ़िल्म का लेखन किया है संतोष मिश्रा ने.
Bhojpuri Media
Muzaffarpur
Mo.08084346817
09430858218
office :- 06212252458
Email :-ankitpiyush073@gmail.com.
bhojpurimedia62@gmail.com