News Entertainment

पवन सिंह और जेपी स्टार पिक्चर्स एक और फ़िल्म ‘जियो मेरी जान’ की शूटिंग लखनऊ में शुरू

Pawan Singh and JP Star Pictures start shooting for another film 'Jiyo Meri Jaan' in Lucknow
Pawan Singh and JP Star Pictures start shooting for another film 'Jiyo Meri Jaan' in Lucknow

पवन सिंह व्यस्त हैं जेपी स्टार पिक्चर्स की ‘सिंह इज फायर’ के बाद ‘जियो मेरी जान’ की शूटिंग में

पवन सिंह और जेपी स्टार पिक्चर्स एक और फ़िल्म ‘जियो मेरी जान’ की शूटिंग लखनऊ में शुरू

पवन सिंह और जेपी स्टार पिक्चर्स का दूसरा धमाका ‘जियो मेरी जान’ की शूटिंग शुरू

पवन सिंह और जेपी स्टार पिक्चर्स के हिट सांग ‘आ जईहे पाँच के’ के बाद अब फिल्म ‘जियो मेरी जान’ होगा धमाल

भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह का जेपी स्टार पिक्चर्स बैनर के तले बनाया गया पिछले साल का सुपर डुपर हिट सांग ‘आ जईहे पाँच के, चल जइहे नाच के’ की अपार सफलता के बाद अब पवन सिंह और फिल्म प्रोडक्शन हाउस जेपी स्टार पिक्चर्स बैनर की नई भोजपुरी फिल्म ‘जियो मेरी जान’ की शूटिंग फुल धमाल मचाने वाली है। जिसकी शूटिंग उत्तर प्रदेश के लखनऊ में शुरू कर दी गई है। जी हाँ! जेपी स्टार पिक्चर्स बैनर के तले पवन सिंह के शानदार अभिनय से सजी फुल टू एक्शन पैक्ड भोजपुरी फ़िल्म ‘सिंह इज फायर’ की शूटिंग भव्य पैमाने पर पूरी करने के बाद अब इसी बैनर तले बड़े कैनवास पर बन रही नई भोजपुरी फ़िल्म ‘जियो मेरी जान’ की शूटिंग उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शुरू कर दी गई है।

उल्लेखनीय है कि पवन सिंह के लाजवाब अभिनय से सजी भोजपुरी फ़िल्म ‘जियो मेरी जान’ के निर्माता उमा शंकर प्रसाद हैं। निर्देशक अनंजय रघुराज हैं। एसोसिएट प्रोड्यूसर आयुष राज गुप्ता हैं। लेखक राकेश त्रिपाठी हैं।  डीओपी देवेन्द्र तिवारी हैं। संगीतकार रजनीश मिश्रा, छोटे बाबा, प्रियांशु सिंह हैं। आर्ट डायरेक्टर संजय कुमार हैं। पीआरओ रामचन्द्र यादव हैं। मुख्य भूमिका में पवन सिंह, रुपाली जाधव, सपना चौहान, विनीत विशाल, बृजेश त्रिपाठी, साहिल शेख, निशा पांडेय आदि हैं।
गौरतलब है कि फिल्म प्रोडक्शन हाउस ‘जेपी स्टार पिक्चर्स’ जहाँ भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अपना अहम योगदान देते हुए कई बड़े स्टार के साथ भोजपुरी फिल्मों में निर्माण में सक्रिय है, वहीं एक से बढ़कर एक म्यूजिकल वीडियो अल्बम सांग का भी निर्माण कर रही है। इसके साथ ही यह प्रोडक्शन हाउस भोजपुरी वेब सीरीज के निर्माण में सक्रिय है। उनकी पहली भोजपुरी वेब सीरीज ‘हमार कनिया माई’ का 8 एपिसोड यूट्यूब पर रिलीज किया जा चुका है।