पवन सिंह और उपेन्द्र सिंह ने की कैंसर पीड़ित बच्चे की मदद।
रांची में क्रेक फाइटर की शूटिंग के दौरान सुपर स्टार पवन सिंह व निर्माता उपेन्द्र सिंह जी ने कैंसर पीड़ित एक बच्चे को इलाज के लिए 50 – 50 हजार रुपये दे कर मदद किया और उन्होंने कहा की “मै इस बच्चे के लिए कुछ नही कर रहा हूँ अगर मेरे इस प्रयास से बच्चा ठीक हो जायेगा तो मेरे लिए बहुत गर्व की बात होगी भगवान् से यही प्रार्थना है मेरी ये बच्चा जल्द ही ठीक हो जाये और ऐसी बीमारी किसी को भी न दे ।पवन सिंह और उपेन्द्र सिंह ने साबित कर दिया की अभी मानवता जिन्दा है ,पवन सिंह की बात करे तो पवन नेक दरियादिली व सज्जन पुरुष है उन्होंने ऐसा काम पहली बार नही बल्कि कई बार किया है |
यही कारण है की आज पवन सिंह भोजीबुड इंडस्ट्री के सबसे सफल अभिनेता के रूप में जनेजाते है ।पवन और उपेन्द्र की तरह अगर हर बड़ा पैसे वाला आदमी हर उस इंसान को जो इंसान कैंसर जैसे बीमारी का इलाज कराने में असमर्थ हो उसकी ऐसे ही मदत कर दे तो सायद बहुत कम ही लोग कैंसर जैसे बीमारी के मरीज होंगे |
बरहाल “क्रेक फाइटर” बहुत अच्छी फिल्म बन रही है जिसकी कहानी बहुत खुबसूरत है और यह भोजपुरी फिल्म जगत की अबतक के सबसे महँगी फिल्म होगी।पवन के साथ फिल्म में पहली बार साउथ के टैलेंटेड अभिनेता प्रदीप रावत भोजपुरी जगत में पर्दापण कर रहे है।हालांकि इन दोनो के आलवा अभिनेत्री संचिता बनर्जी , चांदनी सिंह,जय सिंह,धामा वर्मा,अभिषेक पांडेय गोलू, बाल गोविंद ,अमित शुक्ला व अन्य हैं । फिल्म के बतौर निर्देशक सुजीत कुमार सिंह हैं जबकि कार्यकारी निर्माता लोकेश मिश्रा लेखक वीरू ठाकुर हैं।