Entertainment News

प्रदीप पांडेय ‘चिंटू’, आशीष सिंह बंटी की ‘आंखें’ 10 अक्टूबर से यूपी, दिल्ली के सिनेमाघरों में होगी रिलीज

प्रदीप पांडेय 'चिंटू', आशीष सिंह बंटी की 'आंखें' 10 अक्टूबर से यूपी, दिल्ली के सिनेमाघरों में होगी रिलीज
प्रदीप पांडेय 'चिंटू', आशीष सिंह बंटी की 'आंखें' 10 अक्टूबर से यूपी, दिल्ली के सिनेमाघरों में होगी रिलीज

प्रदीप पांडेय ‘चिंटू’, आशीष सिंह बंटी की ‘आंखें’ 10 अक्टूबर से यूपी, दिल्ली के सिनेमाघरों में होगी रिलीज

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार प्रदीप पांडेय ‘चिंटू’ दमदार अभिनय एवं हैरतअंगेज कारनामों से भरपूर, अभिनेता आशीष सिंह बंटी निर्माता प्रहलाद दास गुप्ता द्वारा निर्मित एवं निर्देशक सुजीत कुमार द्वारा निर्देशित भोजपुरी फिल्म ‘आंखें’ बिहार, झारखंड के सिनेमाघरों में सुपरहिट का परचम लहराया है। अब यह फ़िल्म आगामी 10 अक्टूबर से उत्तर प्रदेश और दिल्ली के सिनेमाघरों में भी रिलीज की जाएगी। प्रदीप पांडेय ‘चिंटू’, आशीष सिंह बंटी, यामिनी सिंह, आस्था सिंह के शानदार अभिनय से इस फिल्म को फिल्म वितरक कंपनी मयूरी पायल यूपी, दिल्ली के सिनेमाघरों में रिलीज कर रही है।

बता दें कि इस फिल्म में केंद्रीय भूमिका में प्रदीप पांडेय ‘चिंटू अलग-अलग शेड्स में अपने लाजवाब अभिनय का अमिट छाप छोड़ रहे हैं। उनका डायलॉग और एक्शन का पंच हर किसी को आश्चर्यचकित कर रहा है। इस फ़िल्म में उनके साथ यामिनी सिंह और आस्था सिंह की केमेस्ट्री बहुत मजेदार दिख रही है। अभिनेता आशीष सिंह बंटी ने अहम भूमिका में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। दिग्गज अभिनेता सुशील सिंह और संजय पांडेय तथा साउथ फिल्मों के विलेन अमित तिवारी अपने-अपने दमदार अभिनय से सभी का दिल जीत रहे हैं। इस फिल्म में वह सब कुछ है, जो एक सुपरहिट फिल्म में होना चाहिए। यह फिल्म सिनेमाघरों में परचम लहरा रही है। उनका अनोखा अंदाज, खतरनाक एक्शन और इमोशन दर्शकों को बहुत अच्छा लग रहा है। इस फिल्म का ट्रेलर देसी धुंस के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया जा चुका है।

गौरतलब है कि संकट मोचन फिल्म इंटरनेशनल प्रस्तुत इस फ़िल्म के निर्माता प्रहलाद दास गुप्ता हैं। निर्देशक सुजीत कुमार सिंह हैं। सह-निर्माता संजय गुप्ता, अशोक श्रीवास्तव हैं। कथा, पटकथा व संवाद वीरू ठाकुर ने लिखा है। संगीतकार मधुकर आनंद, गीतकार प्यारे लाल यादव, संदीप साजन, छोटू यादव हैं। इस फिल्म के मुख्य कलाकार प्रदीप पांडेय ‘चिंटू’, आशीष सिंह बंटी, यामिनी सिंह, आस्था सिंह, स्वर्गीय ब्रिजेश त्रिपाठी, रचना सिंह, सुशील सिंह, संजय पांडेय, अमित तिवारी, श्रद्धांजली यादव, लोटा तिवारी, बबलू खान हैं। छायांकन डी. वेंकट राजू, संकलन दिपक जऊल, मारधाड़ एस. मल्लेश, कला विजय गुप्ता, नृत्य मनोज गुप्ता का है। पार्श्व संगीत असलम सुर्ती, कास्टयूम कविता-सुनिता, वीएफ़एक्स इन्द्र यादव, डीआई इन्द्र यादव, मिक्सिंग इंजीनियर बिट्टू सिंह, साउंड इफेक्ट देवराज विसवाल का है। पोस्ट प्रोडक्शन हाफ माइंड स्टूडियो में किया गया है। मुख्य सहायक निर्देशक विकास पाण्डेय, सहनिर्देशक मुकेश तिवारी, मार्केटिंग हेड दिलशाद शाह वारसी कार्यकारी निर्माता प्रशांत द्विवेदी हैं। स्टिल तपन, डिजाइन मुर्मु ने किया है।