BHOJPURI MEDIA ANKIT PIYUSH (https://www.facebook.com/ankit.piyush18 इला पांडेय की राम कृष्ण बजरंगी का भव्य आगाज़ आर्यवर्त मीडिया क्रिएशन्स के बैनर तले निर्मित की जा रही भोजपुरी फिल्म राम कृष्ण बजरंगी का आगाज भव्य पैमाने पर मुहूर्त करके किया गया है। मुहूर्त पूजा के साथ – साथ जाने माने फिल्म निर्देशक असलम शेख के हाथों क्लैप देकर फिल्म की […]
BHOJPURI MEDIA
ANKIT PIYUSH (https://www.facebook.com/ankit.piyush18
इला पांडेय की राम कृष्ण बजरंगी का भव्य आगाज़
आर्यवर्त मीडिया क्रिएशन्स के बैनर तले निर्मित की जा रही भोजपुरी फिल्म राम कृष्ण बजरंगी का आगाज भव्य पैमाने पर मुहूर्त करके किया गया है। मुहूर्त पूजा के साथ – साथ जाने माने फिल्म निर्देशक असलम शेख के हाथों क्लैप देकर फिल्म की शूटिंग का मुहूर्त शॉट भी लिया गया। फ़िल्म का शुभ मुहूर्त एवं प्रेस वार्ता सारनाथ स्थित ऋषिपत्तन विहार, निकट रंगोली गार्डन, वाराणसी में धूमधाम से किया गया। मुहूर्त के समय बहुत गणमान्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि मौजूद थे, सभी ने फिल्म की सफलता की कामना करते हुए पूरी टीम को ढ़ेर सारी बधाई दी।
उल्लेखनीय है कि कई हिट हिन्दी एवं भोजपुरी फिल्मों में अभिनय कर चुकी अभिनेत्री इला पांडेय बतौर निर्मात्री पहली भोजपुरी फिल्म का निर्माण कर रही हैं। हालांकि इसके पहले भी वे अभिनय के साथ-साथ हिन्दी फिल्मों का निर्माण कर चुकी हैं। उनकी हिन्दी फिल्म भजन सुपारी जून में भव्य पैमाने पर रिलीज होने वाली है। गौरतलब है कि बतौर निर्मात्री उनकी यह पहली भोजपुरी फिल्म है, जो एक स्वस्थ मनोरंजकपूर्ण सम्पूर्ण पारिवारिक फिल्म है। आम भोजपुरी से अलग पूरे परिवार के एक साथ बैठकर देखने लायक फिल्म का निर्माण किया जा रहा है। फ़िल्म राम कृष्ण बजरंगी की कहानी का ताना बाना बेहद मनोरंजन ढंग से बुना गया है।
यह फिल्म सम्पूर्ण पारिवारिक एवं दर्शकों के लिए संदेशपरक एवं मनोरंजनपूर्ण रोमांचक ड्रामा से भरपूर है। फिल्म की शूटिंग वाराणसी के बबुरी, चंदौली, चोला पुर, सारनाथ, बनारस घाट सहित वाराणसी के कई रमणीय स्थलों पर की जायेगी। फिल्म की निर्मात्री इला पांडेय एवं निर्माता हेमंत आर जायसवाल हैं। फ़िल्म का कुशल निर्देशन कर रहे हैं निर्देशक इश्तियाक शेख (बंटी)। संवाद व पटकथा राजेश पांडेय ने लिखा है। संगीतकार धनंजय मिश्रा हैं। छायांकन हेमंत जैसवाल, नृत्य कानू मुखर्जी, मारधाड़ प्रदीप खड़का का है। फिल्म प्रचारक रामचन्द्र यादव व सर्वेश कश्यप हैं। मुख्य भूमिका में रितेश पांडेय, राकेश मिश्रा, प्रिंस सिंह राजपूत, अमृता पांडेय, इला पांडेय, अविनाश शाही, इम्तियाज शेख, बीना सहाय, संजय पांडेय, बृजेश त्रिपाठी, संतोष पहलवान आदि हैं तथा बनारस (वाराणसी) के स्थानीय कलाकार भी दमदार भूमिकाओं में नज़र आयेंगे।
Bhojpuri Media
Contact for Advertisement
Mo.+918084346817
+919430858218
Email :-ankitpiyush073@gmail.com.
bhojpurimedia62@gmail.com
Facebook Page https://www.facebook.com/bhojhpurimedia/
Twitter :- http://@bhojpurimedia62
Google+ https://plus.google.c
m/u/7/110748681324707373730