News Entertainment

Ritesh Pandey और नेहा राज की नोकझोंक से भरा होली सांग ‘Rang Se Allergy’ हुआ रिलीज

Ritesh Pandey and Neha Raj's Holi song 'Rang Se Allergy' released
Ritesh Pandey and Neha Raj's Holi song 'Rang Se Allergy' released

रितेश पांडे और नेहा राज की नोकझोंक से भरा होली सांग ‘रंग से एलर्जी’ हुआ रिलीज

भोजपुरी म्यूजिक वर्ल्ड में रितेश पांडे का नाम टॉप सिंगर्स में शुमार किया जाता है। उनके धमाकेदार गाने अक्सर वायरल हो जाते हैं। होली के पहले उनके नए गाने ने धमाल मचा रखा है। सिंगर एक्टर रितेश पांडे का होली सांग ‘रंग से एलर्जी’ Rang Se Allergyने इंटरनेट पर धूम मचा रखी है। उनका यह होली सांग वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है, जो रिलीज़ होते ही वायरल हो गया है। म्यूजिक वीडियो में एक्टर रितेश पांडे अपने चिर परिचित अंदाज में ऑडियंस को एंटरटेन करते दिख रहे हैं। और इसमें उनका साथ अभिनेत्री काजल राज ने दिया है। दोनों के बीच की केमेस्ट्री दर्शकों को खूब भा रही है। इस गाने को रितेश पांडेय के साथ ट्रेंडिंग सिंगर शिल्पी राज ने अपनी आवाज दी है। उन्होंने रितेश पांडे के साथ मिलकर प्लेबैक सिंगिंग किया है जो अब दर्शकों को वह पसंद भी आ रहा है।

लिंकः https://youtu.be/uzAsbtDU5dY

गाने में रितेश पांडे अपनी साली काजल राज के साथ होली खेलने के लिए उससे कहते है  लाइल बानी रंग… रंगब अंग अंग… साली जी ए साली जी…होली के उमंग…करा न बेढंग… साली जी ए साली जी…काहे भगेलू डेराई, नइखे घोरल मिरचाई…। इस पर काजल राज जबाव में कहती कि मोरा इरादा न फर्जी बा…ए जीजा जी… डलवावे का न तोहरा से मर्जी बा… जीजा हई रंग से एलर्जी बा…।
गाने जहां रितेश अपने मस्तीभरे अंदाज में डांस कर रहे हैं। वहीं काजल उनका साथ बखूबी दे रही है। इस गाने में रितेश हरे रंग की शर्ट और काले रंग के जीन्स पहना है, तो काजल ने वेस्टर्न ऑउटफिट कैरी किया है।
म्यूजिक वीडियो के पिक्चराइजेशन में रितेश के साथ काजल राज डांस मूव्स दिखाती नजर आ रही है। दोनों की केमिस्ट्री दर्शकों को बहुत पसंद की जा रही। वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स प्रस्तुत  इस गाने के लिरिक्स राहुल राज पांडेय ने लिखे हैं, म्यूजिक विक्की वॉक्स का है, गाने को कंपोज राहुल राय ने किया है, वही इसकी परिकल्पना छोटन पांडेय, कैमरा सुनील बाबा, ब्रिजेश यादव और एडिट पप्पू यादव ने किया है। गाने के कोरियोग्राफर बॉबी जंक्शन है। डीआई रोहित सिंह और पोस्टप्रोडक्शन की जिम्मेदारी पंकज सोनी ने निभाई है।