Entertainment News

रितेश पांडे, मधु शर्मा का रोमांटिक गाना ‘गोर चाहे करिया’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज

Gor Chahe Kariya #Ritesh Pandey #Madhu Sharma | Tu Tu Main Main | #Bhojpuri #Movie #Song 2025
Gor Chahe Kariya #Ritesh Pandey #Madhu Sharma | Tu Tu Main Main | #Bhojpuri #Movie #Song 2025

रितेश पांडे, मधु शर्मा का रोमांटिक गाना ‘गोर चाहे करिया’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार रितेश पांडे अपनी बुलन्द आवाज और दमदार अभिनय के जौहर से करोड़ो-करोड़ो दिलों पर राज कर रहे हैं। वे अपने फैंस को और संगीतप्रेमियों के लिए अच्छे-अच्छे गाने और फिल्में लेकर आते रहते हैं। वहीं एक्ट्रेस मधु शर्मा चुलबुली अंदाज से फैंस के दिल जाती लेती हैं और उनकी मोहिनी मुस्कान पर लोग मोहित हो जाते हैं। ऐसे में रितेश पांडे और मधु शर्मा की रोमांटिक जोड़ी में भोजपुरी फिल्म ‘तू तू मैं मैं’ का गाना ‘गोर चाहे करिया’ आडियंस के बीच आया है। उनकी लाजवाब अदाकारी से भरा ये रोमांटिक गाना रिलीज होते ही ऑडियंस के बीच छा गया है। इस गाने में रितेश पांडे और मधु शर्मा एक दूसरे से मोहब्बत करने वाले कपल के रूप में नजर आ रहे हैं। यह गाना फेमस म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने में रितेश पांडे, मधु शर्मा रोमांटिक मूड में नजर आ रहे हैं। इस गाने को रमणीय लोकेशन पर फिल्माया गया है।

गाने में रितेश पांडे रोमांटिक मूड में मधु शर्मा से कहते हैं
कि ‘गोर चाहे करिया जइसन बाड़ू सवरिया, छा गईलु दिल के भीतरिया, गोर चाहे करिया जइसन बाड़ू सवरिया…।’
इस गीत को गीतकार सुमित सिंह चंद्रवंशी ने लिखा है। इस गाने को मधुर संगीत से संगीतकार छोटे बाबा ने सजाया है।

लिंकः https://youtu.be/jMlXX29qy64?si=YA5v58iS-d3jaey-

उल्लेखनीय है कि रितेश पांडे, विक्रांत सिंह, मधु शर्मा, यामिनी सिंह स्टारिंग हॉरर कॉमेडी भोजपुरी फिल्म ‘तू तू मैं मैं’ का ट्रेलर बहुत पहले ही वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर पहले ही रिलीज किया जा चुका है। जिसे काफी अच्छा रिस्पांस मिला है। यह पूरी फिल्म जिओ सिनेमा पर बिलकुल फ्री स्ट्रीमिंग की जा रही है।
जिओ स्टूडियो प्रस्तुत भोजपुरी फ़िल्म ‘तू तू मैं मैं’ की निर्मात्री ज्योति सुब्बारायन हैं। निर्माता समीर आफताब, अविनाश रोहरा और वेंकट महेश हैं। निर्देशक प्रवीण कुमार गुडुरी हैं। इस फिल्म के मुख्य कलाकार रितेश पांडे, मधु शर्मा, यामिनी सिंह, विक्रांत सिंह, अवधेश मिश्रा, देव सिंह, प्रकाश जैस, केके गोस्वामी, महेश आचार्य आदि हैं। इस फिल्म के सिंगर छोटे बाबा, रितेश पांडे, अलका झा, दीपू द्विवेदी, अमृता दीक्षित, खुशबू जैन हैं। संगीतकार छोटे बाबा, गीतकार अरबिंद तिवारी, सुमित सिंह चंद्रवंशी, छोटू यादव हैं।

About the author

Ankit Piyush

Ankit Piyush is the Editor in Chief at BhojpuriMedia. Ankit Piyush loves to Read Book and He also loves to do Social Works. You can Follow him on facebook @ankit.piyush18 or follow him on instagram @ankitpiyush.