Entertainment News

Ritesh Pandey फँसे Kajal Raghwani और Neelam Giri के चक्कर में

रितेश पांडे फँसे काजल राघवानी और नीलम गिरी के चक्कर में

भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री में भी शादी-विवाह के मौसम में सात फेरों का गठबंधन की चर्चा जोरों पर है। आये दिन किसी न किसी हीरो-हीरोइन की शादी या सगाई की खबर सुर्खियों में रहती है। इसी कड़ी में भोजपुरी सुपरस्टार रितेश पांडे शादी के चक्कर में ऐसे फँसे हैं कि अब हाथ कपारे पर रखकर आउ-बाउ बक रहे हैं। जिसके चक्कर में रितेश फँसे हैं वे चार्मिंग गर्ल काजल राघवानी और ट्रेंडिंग गर्ल नीलम गिरी हैं।

दरअसल यह पूरा माजरा वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया पकड़उआ विवाह पर आधारित लोकगीत “कवना चक्कर में फँसनी” का है, जोकि रिलीज होते ही वायरल हो गया है। यह गाना खूब देखा व सुना जा रहा है।

https://youtu.be/qjrO1nm7nFs

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत इस गाने में  रितेश पांडे दो बीबी के चक्कर काफी परेशान दिख रहे हैं और खुद से ही यह सवाल कर रहे हैं “कवना चक्कर में फँसनी”। इस गाने का कॉन्सेप्ट है कि शादी-सुदा रितेश पांडे दोस्त की बारात में जाते हैं और वहीं मंडप में ही पिस्तौल की नोक पर जबरदस्ती काजल राघवानी से शादी करनी पड़ती है। घर आने पर नई नवेली दुल्हन काजल राघवानी और ब्याहता पत्नी नीलम गिरी की झड़प और दोनों मेरा पति सिर्फ मेरा है के तर्ज पर अपना-अपना अधिकार जताती है। उनके बीच में सैंडविच की तरह रितेश पांडे पिस रहे हैं। यह गाना वाकई काफी इंटरटेनिंग और मस्ती से भरपूर है।

रितेश पांडे ने अपने सभी फैन्स और दर्शकों का दिल से शुक्रिया अदा किया है कि गाने को इतना अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। उन्होंने वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ओनर रत्नाकर कुमार का शुक्रिया भी अदा किया है। भोजपुरी सिने जगत और म्यूज़िक वर्ल्ड में हमेशा नया करने वाली म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी ने एक बार फिर यह एक नया प्रयोग किया है, जो दर्शकों द्वारा खूब पसन्द किया जा रहा है।  जिसमें  रितेश पांडे, काजल राघवानी और नीलम गिरी की तिकड़ी और इनके बीच केमिस्ट्री देखने लायक है।

यह गीत भोजपुरी एल्बम के गानों में बदलाव की एक लहर लेकर आया है। इस गाने में लोगों को काफी कुछ नया और अलग मिला है और वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूज़िक कंपनी की क्रिएटिविटी भी इस गाने में झलकती है। लोकगीत कवना चक्कर में फँसनी को रितेश पांडे, अंतरा सिंह प्रियंका और शिल्पी राज ने गाया है जबकि गीत लिखा है जेडी बहादुर ने। संगीत छोटू रावत ने तैयार किया है। वीडियो डायरेक्टर रवि पंडित हैं। कोरियोग्राफर राहुल यादव और एडिटर दीपक पंडित हैं। पीआरओ रामचन्द्र यादव हैं।

About the author

Ankit Piyush

Ankit Piyush is the Editor in Chief at BhojpuriMedia. Ankit Piyush loves to Read Book and He also loves to do Social Works. You can Follow him on facebook @ankit.piyush18 or follow him on instagram @ankitpiyush.

3 Comments

Click here to post a comment
  • While many of us remember the good ol’ days of unregulated online poker well before online sports betting and online casino became legal, regulated entities in states such as Pennsylvania, online poker has had years of ups and downs, especially in the Keystone state. Online poker launched in November of 2019. Currently four operators enable PA online poker play (Pokerstars, World Series of Poker, BetMGM Poker and Borgata). Online casino expert of 9 years. Dermot provides quality and in-depth online casino reviews for Irish casino enthusiasts and the latest iGaming industry news. One of his best works, our New Online Casinos page, has helped many Irish players find the latest casinos to play at. If you don’t live in a legalized online casino state, you can always play casino games on social casino apps or sweeps cash casinos instead.
    https://mylestuuu529630.blog2news.com/28197482/best-slots-at-potawatomi
    However, we will review the type of games on PlayAmo Casino that punters enjoy the most and explain why many players want them. So read through this guide as we review some awesome games you can play on PlayAmo Casino. Absolutely! There’s no law prohibiting UK players from enjoying themselves at non-UK casinos. However, it’s crucial to understand that these casinos don’t fall under the watchful eye of the UK Gambling Commission (UKGC). This means you won’t have the same level of consumer protection as with UK-licensed sites. Casino Online Playamo Casino Now load up the barrels and give PlayAmo’s welcome bonus a shot! Playamo Casino makes account creation a breeze, taking just a few minutes from start to finish. To begin, go to the homepage and look for the “Register” button in the top right corner. Following this, you will be prompted to enter some basic details including your e-mail address, a password, and the currency you would like to use for your transactions. In order to streamline the verification and withdrawal processes in the future, it is crucial that all the information given is correct and current. A confirmation email will be sent to the address you provided once you submit your information. In order to access the thrilling Playamo Casino, please confirm your account by clicking the link in this email.