रूप मेरे प्यार का की पूरी हुई शूटिंग
रेड आई मूवी क्रिएशन के बैनर तले निर्मित की जा रही भोजपुरी फिल्म रूप मेरे प्यार का शूटिंग पूरी हो गई है। इस फिल्म की गोरखपुर के रमणीय लोकेशन पर फिल्म की शूटिंग शुरू की गई। केन्द्रीय भूमिका में यूथस्टार प्रमोद प्रेमी यादव, गुरु दूबे, मणि भट्टाचार्य और आकांक्षा दूबे हैं। उनकी केमेस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आने वाली है। निर्देशक दिलीप जान के निर्देशन में बन रही स्वस्थ मनोरंजनपूर्ण व संपूर्ण पारिवारिक यह फिल्म हर वर्ग के दर्शकों को ध्यान में रखकर बनाई जा रही है। ताकि पूरे परिवार के लोग एक साथ बैठकर यह फिल्म देख सकें। फिल्म निर्माता गिरीश्वर दूबे द्वारा निर्मित की जा रही यह फिल्म बड़े पैमाने पर काफी महंगे बजट के साथ बनाई जा रही है। मेगा बजट की फिल्म बनाने की वजह यह है कि जब फिल्म प्रदर्शित हो तो दर्शकों को फ़िल्म में भव्यता दिखे, जिससे उनका मनोरंजन दोगुना हो जाय और दूसरी वजह यह भी है कि इससे भोजपुरी फिल्मों का स्तर काफी ऊंचा उठेगा।
गौरतलब है कि निर्माणाधीन भोजपुरी फिल्म रूप तेरे प्यार का के निर्माता गिरीश्वर दूबे हैं। फिल्म के निर्देशक दिलीप जान हैं। सह निर्मात्री दीपिका दूबे हैं। कथा पटकथा व संवाद संजय महतो ने लिखा है। संगीतकार कृष्णा बेदर्दी व अनुज तिवारी हैं। गीतकार प्यारेलाल यादव कवि, कृष्णा बेदर्दी, शेखर मधुर, निर्मल विवेक हैं। मारधाड़ हीरा यादव का है। टेक्निशियन डीओपी जोगिंदर सिंह हुंदल पाजी हैं। एचओपी अमित कश्यप तोताराम, अखिलेश जायसवाल निखिल हैं। फिल्म प्रचारक रामचन्द्र यादव हैं।
मुख्य कलाकार प्रमोद प्रेमी यादव, गुरु दूबे, मणि भट्टाचार्य, आकांक्षा दूबे, मनोज सिंह टाइगर, अयाज खान, अनूप अरोरा, हीरालाल यादव, डॉक्टर बी एम राय, मालती चौधरी, ललिता पांडेय, विकास पांडेय, सुयश पांडेय, दिव्या शर्मा, राजन जी, सतीश देहाती, डॉ रमेश, संजय महतो, अनुज लाल भोजपुरिया, अखिलेश जायसवाल निखिल, दीपक दीवाना, प्रदीप कुमार, रागिनी यादव, नीरज महतो, सागर सिद्दीकी, टी एन पाठक, प्रदीप कुमार भोजपुरिया, मन्नू मलिक, कृष्णा, रवि, योगेन्द्र प्रजापति, धीरज व बाल कलाकार ओजस दूबे, तेजस दूबे हैं।
mexican border pharmacies shipping to usa: mexico pharmacy – purple pharmacy mexico price list
india pharmacy mail order https://indiaph24.store/# cheapest online pharmacy india
top online pharmacy india