News Entertainment

साकेत गिरी ने ‘पराया खून’ की शूटिंग ग्राम टड़वा, गाजीपुर में किया शुरू

Saket Giri started shooting of 'Paraya Khoon' in village Tadwa, Ghazipur
Saket Giri started shooting of 'Paraya Khoon' in village Tadwa, Ghazipur

साकेत गिरी ने ‘पराया खून’ की शूटिंग ग्राम टड़वा, गाजीपुर में किया शुरू

भोजपुरी सिनेमा के नये दौर में जहाँ हर प्रोड्यूसर पारिवारिक और अश्लीलता मुक्त भोजपुरी फिल्मों का निर्माण करके भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री को नया मुकाम देने का भरसक प्रयास कर रहे हैं। वहीं नये प्रतिभाशाली कलाकारों को भी सुनहरा मौका मिल रहा है। ऐसे में फिल्म निर्माता सुनील गिरी और झुनझुन गुप्ता मिलकर बहुत ही बेहतरीन और सम्पूर्ण पारिवारिक भोजपुरी फ़िल्म ‘पराया खून’ बनाने का वीणा उठाया है और इस फ़िल्म से भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री को बहुत ही टैलेंटेड एक्टर साकेत गिरी बतौर हीरो मिल रहे हैं। उनके लाजवाब अभिनय का जौहर लोहा हर किसी को मानना ही पड़ेगा। साकेत गिरी की विशेषता यह है कि वे हर किरदार में बखूबी फिट बैठ जाते हैं।

गौरतलब है कि बहुमुखी प्रतिभा के धनी साकेत गिरी आने वाले समय में एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्मों में नजर आने वाले हैं। ऐसे में इन दिनों वे भोजपुरी फिल्म ‘पराया खून’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। जिसकी शूटिंग उत्तर प्रदेश के जिला गाजीपुर के गाँव टड़वा में शुरू की गई है। इस फिल्म में साकेत गिरी के साथ बतौर नायिका पॉपुलर ऐक्ट्रेस श्रुति राव नजर आने वाली हैं। उनकी रोमांटिक केमेस्ट्री दर्शकों को खूब लुभाने वाली है। इस फिल्म के निर्माता सुनील गिरी, झुनझुन गुप्ता हैं। फिल्म के कुशल निर्देशन की कमान निर्देशक गोपाल पांडे संभाल रहे हैं। डीओपी इमरान के हैं। कार्यकारी निर्माता राजेश भगत हैं। कोरियोग्राफर ज्ञान मास्टर, फाइट मास्टर दिनेश यादव हैं। प्रोडक्शन मैनेजर दिवाकर श्रीवास्तव, पीआरओ रामचन्द्र यादव हैं। फिल्म के मुख्य कलाकार साकेत गिरी, श्रुति राव, संजय पांडेय, समर्थ चतुर्वेदी, चंद्रकांत यादव, संतोष मिश्रा, मनीष चतुर्वेदी, किरन, सोनी पटेल, सरिता यादव, सुरज गुप्ता, ध्रुव मिश्रा आदि हैं।