सर्वेश कश्यप को आईपीएस विकास वैभव द्वारा ग्लोबल बिहार नेशनल एक्सलेंस अवार्ड 2022 से नवाजा गया
भावुक कर देने वाला क्षण अवार्ड देने व लेने वाले दोनों बेगूसराय जिले के मूल निवासी
फ़िल्म पीआरओ सर्वेश कश्यप Sarvesh Kashyap को गृह विभाग के विशेष सचिव आईपीएस विकास वैभव द्वारा ग्लोबल बिहार नेशनल एक्सलेंस अवार्ड 2022 Global Bihar National Excellence Award से सम्मानित किया गया। सर्वेश कश्यप Sarvesh Kashyap को यह अवार्ड फ़िल्म – मनोरंजन उद्योग में उनके उल्लेखनीय कार्यो के लिए दिया गया। यह अवार्ड उन्हें शुक्रवार को शाम पटना में आयोजित भव्य कार्यक्रम के दौरान गृह विभाग के विशेष सचिव विकास वैभव के हाथों दी गयी। कार्यक्रम में देश के कोने कोने में विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर कार्य कर रहे बिहारी मूल के कई बड़े चेहरे और प्रदेश सरकार से कई बड़े अधिकारी भी मौजूद रहें।
सम्मान मिलने पर सर्वेश Sarvesh Kashyap उत्साहित हैं और कहते हैं अभी और मेहनत करनी है । अपने समाज अपने क्षेत्र और अपने माता पिता का नाम ऊंचा करना है। जनसंपर्क के क्षेत्र में कमाल का स्कोप है अधिक से अधिक युवा इस क्षेत्र में आये। बिहार में जनसंपर्क के क्षेत्र अभी और भी कई प्रयोग भी करने हैं। अभी हाल ही में वैशाली मोशन पिक्चर्स नामक फिल्म डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी की शुरुआत की है। बीते 4 नबम्बर को वैशाली मोशन पिक्चर्स द्वारा ही प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता राहुल देव,अतुल श्रीवास्तव,अहम शर्मा,समीक्षा भटनागर स्टारर हिंदी फिल्म धूप छाँव का पैन इंडिया डिस्ट्रीब्यूशन किया गया। भविष्य की कई अन्य बड़ी योजनाओं पर भी कार्य कर रहा हूँ।
आईपीएस विकास वैभव ने भी सर्वेश कश्यप Sarvesh Kashyap को अवार्ड देते वक्त कहा खूब मेहनत से आगे बढ़ो व अपने क्षेत्र जिला बेगूसराय का नाम रौशन करो। ये क्षण काफी भावुक करने वाला था जब अवार्ड देने वाले और लेने वाले दोनों बेगूसराय जिले से ही थे।
सर्वेश कश्यप Sarvesh Kashyap फ़िल्म उद्योग में पी. आर.ओ के रूप में प्रसिद्ध हैं। वे लगभग 90 क्षेत्रीय भाषा व दर्जन भर हिंदी फ़िल्म सहित कई बड़े सितारे एवम बिहार झारखंड के विभिन्न चैनलों में पीआरओ के रूप में कार्य कर चुके हैं। जिसमे महुआ ,महुआ प्लस ,ढिशुम,भोजपुरी सिनेमा, बिग गंगा सहित प्रसिद्ध कलाकार राहुल देव,अतुल श्रीवास्तव, अहम शर्मा, गुरमीत चौधरी,बॉलीवुड सिंगर तोचि रैना,बॉलीवुड गायिका शिल्पा राव, भोजपुरी अभिनेता दिनेश लाल यादव निरहुआ,पवन सिंह, यश कुमार, अरविंद अकेला कल्लू, अभिनेत्री मोनालिसा,अक्षरा सिंह, पूनम दुबे,निधि झा, निर्देशक अभिषेक कुमार, मिस इंडिया यूनिवर्स शिल्पा सिंह, विक्रांत सिंह, फ़ॉर एवर बिग एंटरटेनमेंट, सेवन विंग्स इंटरटेनमेंट,आदिशक्ति फिल्म्स के निजी जनसंपर्क अधिकारी रह चुके हैं ।