‘सौगंध बा हमरा सुहाग के’ धूम – धाम से मुहूर्त सम्पन
——————————————————–
डीजीमेक टेली फिल्म्स और आकृति मूवीज़ के बैनर तले बनने जा रही फ़िल्म ‘ सौगंध बा हमारा सुहाग के’ का मुहूर्त बड़ी धूम धाम से ओशीवारा मुम्बई में किया गया,इस मौके पर फ़िल्म के सभी स्टार कास्ट और फ़िल्म से जुड़े सभी लोग उपस्तिथ हुए.इस फ़िल्म का निर्देशन जाने माने निर्देशक महमूद आलम करेंगे.इस फ़िल्म में सुभम तिवारी और अंजना सिंह की जोड़ी दर्शको का मनोरंजन करने वाली है.फ़िल्म में सुभम तिवारी और अंजना सिंह के साथ साथ संजय पाण्डेय,किरण यादव,बिनोय पाण्डेय,रोहित सिंह मटरू ,मंटू लाल,धर्म राज द्विवेदी,राहुल कपूर,मुकेश शाह,ज़ीशान शैख़,बोनी फारुख,आकिब दिनेश जैसे सुलझे हुए कलाकार नजर आएँगे.
इस फ़िल्म का निर्माण मंज़ूर आलम ,सुरेश शर्मा,नविन शर्मा द्वारा निर्माण की जा रही यह फ़िल्म एक पारिवारिक फ़िल्म है जिसमे एक माँ और उसके बेटे के बिच के रिश्ते को बखूभी दर्शाया जाएगा.फ़िल्म के सभी गाने काफी कर्णप्रिय है जिसमे कई इमोशनल गाने भी दर्शको के दिलो को छुएगी,े.फ़िल्म में संगीत नोशाद प्रीतम,और गीत नोशाद आसुतोष,ओम शर्मा,रामेश्वर राम,लक्षमण जी ने दिया है जो दर्शको को बहुत पसंद आएगी.
इस मुहूर्त के औसर पर राजन मोदी ,गजानन चतुर्वेदी ,राजेश मिश्र ,पप्पू खन्ना ,सोनू त्रिपाठी ,पिंटू सिंह ,सोनी पटेल ,नरसू ,सचिन यादव ,शीवा देवनाथ ,दिलीप सिन्हा,अमरीश सिंह ,अविषेक गिरी ,आदि लोग आये थे !
Bhojpuri Media
Muzaffarpur
Mo.08084346817
09430858218
office :- 06212252458
Email :-ankitpiyush073@gmail.com.
bhojpurimedia62@gmail.com