BHOJPURI MEDIA ANKIT PIYUSH शादी करके फँस गया यार को मुम्बई में मिली शानदार ओपनिंग अपने निर्माण के समय से ही चर्चा बटोरने वाली दिपाली फ़िल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म”शादी करके फँस गया यार” बीते शुक्रवार को मुम्बई के लगभग कई बड़े सेंटरों में रिलीज किया गया।जिसे दर्शको द्व।रा अच्छा रिस्पॉन्स मिला,हालांकि महिलाएं […]
BHOJPURI MEDIA
ANKIT PIYUSH
शादी करके फँस गया यार को मुम्बई में मिली शानदार ओपनिंग
अपने निर्माण के समय से ही चर्चा बटोरने वाली दिपाली फ़िल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म”शादी करके फँस गया यार” बीते शुक्रवार को मुम्बई के लगभग कई बड़े सेंटरों में रिलीज किया गया।जिसे दर्शको द्व।रा अच्छा रिस्पॉन्स मिला,हालांकि महिलाएं दर्शकों को फ़िल्म की कहानी अच्छी लगी।
कई सेंटर रहे हाउस फुल ।बताते चले कि मुम्बई के गौरव नवरंग सिनेमा में दर्शको की इतनी तादात लगी थी कि कुछ लोगो ने ब्लैक टिकट खरीद कर फ़िल्म को देखे दिखे।कुछ भोजपुरिया फैन्स ने फ़िल्म के गाने पर खूब मस्ती करते दिखे गये, ऐसा होने पर आप समझ सकते है कि फ़िल्म कितनी अच्छी कंटेंट के साथ फ़िल्म के गाने को बनाया गया है।
फ़िल्म पूरी तरह अपने टाईटल के साथ फिल्माया गया हुआ है।कुछ थियेटरो में इस फ़िल्म के स्टार प्रोमोशन के सिलसिले में पहुँचे जहाँ दर्शको ने उनका भव्य स्वागत भी किया।बकौल निर्माता नीलेश पांडेय व साधना पांडेय द्व।रा निर्मित फ़िल्म के निर्देशक अजय कुमार झा है जबकि लेखक अरविंद तिवारी व संगीत ओम झा का है।फ़िल्म के मुख्य भूमिका में आदित्य ओझा,नेहाश्री,तनुश्री,प्रकाश जैस,श्यामली श्रीवास्तव, संजय वर्मा,पल्लवी कोली व संजय पाण्डे है।