Entertainment News

Power Star Pawan Singh की अपकमिंग फिल्म ‘दानवीर’ की शूटिंग लखनऊ में शुरू

पावर स्टार पवन सिंह की अपकमिंग फिल्म ‘दानवीर’ की शूटिंग लखनऊ में शुरू
पावर स्टार पवन सिंह की अपकमिंग फिल्म ‘दानवीर’ की शूटिंग लखनऊ में शुरू
पावर स्टार पवन सिंह की अपकमिंग फिल्म ‘दानवीर’ की शूटिंग लखनऊ में शुरू

भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह Power Star Pawan Singh की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘दानवीर’ की शूटिंग लखनऊ में भव्य स्तर पर शुरू हो गई है। फिल्म की शुरुआत की खबर सामने आते ही फैंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। सामाजिक सरोकार, दमदार एक्शन और भावनात्मक कहानी से सजी इस फिल्म को लेकर इंडस्ट्री में पहले से ही खास चर्चा है। लखनऊ की ऐतिहासिक लोकेशन्स पर फिल्माए जा रहे दृश्य इसे भव्यता और विश्वसनीयता प्रदान करेंगे।

फिल्म ‘दानवीर’ का निर्माण वाई सी प्रॉपर्टीज एंड इन्वेस्टमेंट प्रा. लि. और मारफा म्यूजिक के बैनर तले किया जा रहा है। इसके निर्माता प्रेम पाल और अमृत कुमार हैं, जबकि सह-निर्माता के रूप में इमरोज़ अख्तर (मुन्ना) जुड़े हैं। फिल्म के निर्देशन और लेखन की कमान मनोज नारायण ने संभाली है, जिनसे एक सशक्त और मनोरंजक प्रस्तुति की उम्मीद की जा रही है।

इस फिल्म में पवन सिंह Power Star Pawan Singh  के साथ समर सिंह और महिमा सिंह अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। इनके अलावा प्रकाश जायस, संजय वर्मा, निशा झा और सुनीता मौर्या जैसे अनुभवी कलाकार फिल्म को मजबूती प्रदान करेंगे। कलाकारों का यह संयोजन फिल्म को अभिनय के स्तर पर और प्रभावशाली बनाने का संकेत देता है।

फिल्म “दानवीर” को लेकर पावर स्टार पवन सिंह ने कहा कि इसकी कहानी दर्शकों को न सिर्फ भरपूर मनोरंजन देगी, बल्कि समाज को एक मजबूत संदेश भी देगी। उन्होंने बताया कि “दानवीर” एक ऐसी फिल्म है, जिसमें एक्शन, इमोशन, पारिवारिक मूल्य और सामाजिक सरोकारों का बेहतरीन संतुलन देखने को मिलेगा। लखनऊ जैसे खूबसूरत लोकेशन पर शूटिंग शुरू होना पूरी टीम के लिए उत्साहजनक है। पवन सिंह ने कहा कि निर्देशक मनोज नारायण की सोच और विजन बहुत स्पष्ट है और पूरी टीम पूरे मनोयोग से इस प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। उन्होंने दर्शकों से अपील की कि वे इस फिल्म के लिए अपना प्यार और आशीर्वाद बनाए रखें, क्योंकि “दानवीर” उन्हें एक नए अंदाज में देखने का मौका देगी।

गौरतलब है कि फिल्म के गीत छोटू और रत्नेश सिंह के हैं, जबकि संगीत की जिम्मेदारी प्रियांशु सिंह और सरगम ले रहे हैं। सिनेमैटोग्राफी देवेंद्र तिवारी कर रहे हैं। नृत्य निर्देशन गोल्डी जायसवाल और सोनू के जिम्मे है, जिससे गानों में भव्यता और ऊर्जा देखने को मिलेगी। कला निर्देशन पवन प्रजापति संभाल रहे हैं, जो फिल्म के विजुअल ट्रीटमेंट को खास बनाएगा। पी आर ओ रंजन सिन्हा हैं।

फिल्म की प्रोडक्शन टीम भी काफी मजबूत है। आदित्य सिंह बतौर ईपी, बबलू प्रोडक्शन कंट्रोलर और नितिन प्रोडक्शन मैनेजर के रूप में कार्यरत हैं। कुल मिलाकर ‘दानवीर’ एक बड़े कैनवास की फिल्म नजर आ रही है, जो पवन सिंह के करियर में एक और यादगार अध्याय जोड़ने का माद्दा रखती है। फैंस को अब इस फिल्म की रिलीज़ का बेसब्री से इंतज़ार है।