News

मिसेज इंडिया क्वीन ऑफ हर्ट बनी सोनल सोनी गुप्ता

BHOJPURI MEDIA ANKIT PIYUSH (https://www.facebook.com/ankit.piyush18   मिसेज इंडिया क्वीन ऑफ हर्ट बनी सोनल सोनी गुप्ता खोल दे पंख मेरे, कहता है परिंदा, अभी और उड़ान बाकी है,         जमीं नहीं है मंजिल मेरी, अभी पूरा आसमान बाकी है,         लहरों की ख़ामोशी को समंदर की बेबसी मत समझ ऐ नादाँ,         जितनी गहराई अन्दर है, […]

BHOJPURI MEDIA

ANKIT PIYUSH (https://www.facebook.com/ankit.piyush18

 

मिसेज इंडिया क्वीन ऑफ हर्ट बनी सोनल सोनी गुप्ता

खोल दे पंख मेरे, कहता है परिंदा, अभी और उड़ान बाकी है,
        जमीं नहीं है मंजिल मेरी, अभी पूरा आसमान बाकी है,
        लहरों की ख़ामोशी को समंदर की बेबसी मत समझ ऐ नादाँ,
        जितनी गहराई अन्दर है, बाहर उतना तूफ़ान बाकी है…

सोनल सोनी गुप्ता हाल ही में मिसेज इंडिया सी इज इंडिया के फिनाले में मिसेज इंडिया क्वीन ऑफ हर्ट से सम्मानित की गयी। राजधानी दिल्ली में हुये फिनाले में सोनल सोनी गुप्ता ने यह खिताब अपने नाम किया है।

मध्यप्रदेश के जबलपुर शहर की रहने वाली सोनल सोनी गुप्ता के पिता श्री संतोष सोनी और मां श्रीमती रजनी सोनी को अधिवक्ता के तौर पर देखना चाहते थे हालांकि सोनल लेक्चरार बनने का ख्वाब देखा करती। पिता की आज्ञा को सिरोधार्य मानते हुये सोनल ने रानी दुर्गावती विश्वविधालय से वकालत की पढ़ाई पूरी की। सोनल को पढ़ने लिखने में काफी रूचि थी और इसी को देखते हुये उन्होंने इसके बाद एमबीए भी किया।

कुछ कर गुजरने का जज्बा हो तो कोई भी काम नामुमकिन नहीं। इस बात को साबित कर दिखाया सोनल सोनी गुप्ता ने । सोनल ने आरडीवीवी के एमबीए डिपार्टमेंट में दो साल तक लेक्चरारशिप की।।इन सबके बीच सोनल की शादी बिजनेस मैन नीतीश गुप्ता के साथ हो गयी और वह पटना आ गयी। आम तौर पर युवती की शादी के बाद उसपर कई तरह की बंदिशे लगा दी जाती है लेकिन सोनल के  साथ के साथ ऐसा नही हुआ। सोनल के पति के साथ ही ससुराल पक्ष के सभी लोगो ने उन्हें हर कदम सर्पोट किया।

        जुनूँ है ज़हन में तो हौसले तलाश करो
               मिसाले-आबे-रवाँ रास्ते तलाश करो
              ये इज़्तराब रगों में बहुत ज़रूरी है
              उठो सफ़र के नए सिलसिले तलाश करो

सोनल गुप्ता अपनी पहचान खुद बनाना चाहती थी। सोनल ने एसएन सेल्स फर्म शुरू किया है। वर्ष 2018 में सोनल को अपने पुत्र के स्कूल में हुये सांस्कृतिक कार्यक्रम में शिरकत करने का अवसर मिला जिसमें वह सुपरमॉम चुनी गयी। सोनल फैशन और मॉडलिंग की दुनिया में अपना नाम रौशन करना चाहती थी। सोनल सोनी गुप्ता हाल ही में मिसेज इंडिया सी इज इंडिया के फिनाले में मिसेज इंडिया क्वीन ऑफ हर्ट (टॉप 22) में शामिल होकरसम्मानित की गयी।सोनल बिजनेस के साथ ही फैशन के क्षेत्र में अपनी पहचान बना चुकी है।

सोनल अपने पति को रियल हीरो मानती है उन्हें याद कर गुनगुनाती है , मिले हो तुम हमको बड़े नसीबों से चुराया है मैंने किस्मत की लकीरों से , सदा ही रहना तुम मेरे करीब होके चुराया है मैंने किस्मत की लकीरों से।सोनल अपनी सफलता का मूल मंत्र इन पंक्तियो में समेटे हुये हैं।

               रख हौसला वो मन्ज़र भी आएगा,
                प्यासे के पास चल के समंदर भी आयेगा;
                थक कर ना बैठ ऐ मंज़िल के मुसाफिर,
          मंज़िल भी मिलेगी और मिलने का मजा भी आयेगा।

About the author

Ankit Piyush

Ankit Piyush is the Editor in Chief at BhojpuriMedia. Ankit Piyush loves to Read Book and He also loves to do Social Works. You can Follow him on facebook @ankit.piyush18 or follow him on instagram @ankitpiyush.