Entertainment News

अनाथआश्रम में प्यारो एंटरटेनमेंट की टीम ने मनाया निर्देशक धीरू यादव का जन्मदिन

अनाथआश्रम में प्यारो एंटरटेनमेंट की टीम ने मनाया निर्देशक धीरू यादव का जन्मदिन
अनाथआश्रम में प्यारो एंटरटेनमेंट की टीम ने मनाया निर्देशक धीरू यादव का जन्मदिन

अनाथआश्रम में प्यारो एंटरटेनमेंट की टीम ने मनाया निर्देशक धीरू यादव का जन्मदिन

हिमांशु यादव की रिपोर्ट
लखनऊ – जी हा कल यानी 20 दिसंबर को सिनेमा जगत के निर्देशक धीरू यादव का जन्मदिन था जिसे उनके चाहने वालों ने देश की कई जगहों पर धूम धाम से मनाया और उनकी लंबी आयु के लिए कामना की।
इसी दौरान फिल्म निर्माण कंपनी प्यारो मीडिया एंड एंटरटेनमेंट LLP की टीम ने उनके जन्मदिन को और खास बना दिया, जन्मदिन को अनाथआश्रम में अनाथ बच्चों के साथ कम्बल बाटकर केक कट किया। बच्चों ने धीरू यादव की लंबी आयु के लिए प्रभु से कामना की और उन्हें ढेर सारी दुआएं दी।

बाकी फिल्म जगत कई सारे दिग्गज अभिनेताओं ने अपने अपने सोशल मीडिया के माध्यम से शुभकामनाएं दी और उनके लिए कुछ शब्द लिखे जिसमें अभिनेता संजय पांडे ने सोच , समझ, सब्र , स्वाभिमान का दूसरा नाम है धीरू ,,,सुपर स्टार निर्देशक अगर कहे तो अतिशयोक्ति नहीं होगी,, जिसने अपना आशियाना किसी के शामियाना के नीचे नहीं , अपनी ज़मीन पे ख़ुद बनाया है, जिसने भोजपुरी की इस परम्परा को तोड़ दिया कि बड़ा निर्देशक बनने के लिए बड़ा स्टार चाहिए.

एक कतरे ने समंदर को चुनौती दे डाली और अपना एक अलग वजूद बनाया, अपनी सार्थक फ़िल्मों से , अपनी अलग निर्देशकीय शैली से , अपनी रचनात्मक ज़िद से उसके बाद अभिनेता मनोज सिंह टाइगर ने लिखा अद्भुत निर्देशक, कमाल का व्यक्तित्व, सिनेमा का गंभीर समझ, जिनके साथ काम करने का अलग ही आनंद होता है, धीरूभाई का जब भी फोन आता है कि एक सिनेमा करना है तो यह सोचकर मनप्रसन्न हो जाता है कि कुछ अलग करने को मिलेगा और वही स्टेज ओटीटी के क्रिएटिव हेड धर्मेंद्र सिंह ने लिखा शानदार विचारक और लेखक, जिसकी निर्देशन में भोजपुरी सिनेमा को एक नई दिशा मिली, उत्कृष्ट बनाने के लिए संघर्षरत है इसके साथ साथ अभिनेता संदीप यादव ने भी लिखा प्रिय निर्देशक,मित्र व भाई धीरू यादव जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई जिनके काम में एक नई धारा एक नई दिशा है एक नया जुनून है जिनकी फ़िल्मों में एक्टर्स के लिए चुनौतीपूर्ण किरदार हैं, निश्चित ही ऐसे निर्देशक के साथ काम करने में मुझे क्या सभी एक्टर्स को मज़ा आता है । आप लगातार ऐसे ही बेहतरीन सिनेमा बनाते रहें, लीग से हटकर फ़िल्में लाते रहे हैं। अगले वर्ष 2026 में प्यारो मीडिया एंड एंटरटेनमेंट LLP कई सारे प्रोजेक्ट करने जा रही है जिसका अनाउसमेंट अभी हाल ही में किया गया था।

About the author

Ankit Piyush

Ankit Piyush is the Editor in Chief at BhojpuriMedia. Ankit Piyush loves to Read Book and He also loves to do Social Works. You can Follow him on facebook @ankit.piyush18 or follow him on instagram @ankitpiyush.