BHOJPURI MEDIA ANKIT PIYUSH (https://www.facebook.com/ankit.piyush18 वी फॉर विक्टर ये सिर्फ एक फ़िल्म नहीं , ये दर्द है एक हिंदुस्तानी की फिल्में तो बहुत बनती हैं लेकिन दर्शकों के दिल में जगह और दिमाग में अपना घर सायद ही कुछ फिल्में बना पातीं हैं । यूँ तो आपने कभी मारधाड़ तो कभी लव एन्ड इमोशन बहुत […]
BHOJPURI MEDIA
ANKIT PIYUSH (https://www.facebook.com/ankit.piyush18
वी फॉर विक्टर ये सिर्फ एक फ़िल्म नहीं , ये दर्द है एक हिंदुस्तानी की
फिल्में तो बहुत बनती हैं लेकिन दर्शकों के दिल में जगह और दिमाग में अपना घर सायद ही कुछ फिल्में बना पातीं हैं ।
यूँ तो आपने कभी मारधाड़ तो कभी लव एन्ड इमोशन बहुत सी फिल्मों में देखा होगा , लेकिन जो आपको सोचने पर मजबूर कर दे आपको अपने देश के प्रति जागरूक करे , आपके अंतरात्मा को झखझोर कर रख दे अब सायद ऐसी फिल्में कम ही बना करतीं हैं ।
मिली जानकारी के अनुसार जल्द ही बड़े पर्दे पर दिखने वाली देशभक्ति और युवा में जुनून एक ऐसी फिल्म जिसका नाम है वी फॉर विक्टर ये सिर्फ एक फ़िल्म नहीं ये कहानी है एक विजेता की ये कहानी है भारत के उस वीर सपूत की “जो देश की सेवा करने में अपनी जान तक कुर्बान करने को हर दम रहा तैयार पर भारत की सरकार ने उसे कर दिया पहचानने तक से इनकार”
जब कोई देश की रक्षा करते हुए शहीद होता तो उसे मान – सम्मान मिलता है , सरकार की तरफ से उनके परिवार का ध्यान रखा जाता है यहाँ तक कि उनके परिवार को पेंशन भी मिलता हैं यानी हर सम्भव कोशिश की जाती है कि शहीद के परिवार को हर कदम पर मद्दत किया जाए ।
हम ये नहीं कह रहे कि शहीद को सम्मान मिलना गलत है । किन्तु आने वाली फिल्म एक सवाल है सरकार के लिए की जब एक जासूस पकड़ा जाता है तो सरकार उसे पहचानने तक से इनकार कर देती है । विदेशी जेल की सलाखों में उसे तड़प-तड़प कर मरने के लिए छोड़ दिया जाता है । जो अपने ही देश के भाई बाहर किसी विदेशी जेल में सजा काट रहें हैं उन्हें अपने वतन लौटने का मौका मिलेगा । इन्हीं सब पर आधारित इस फ़िल्म की कहानी हमारे समाज के लिए की एक शिक्षा होगी ।
बहरहाल फ़िल्म की स्टोरी तो काफी अच्छी और मोटिवेशनल है लेकिन मजे की बात ये भी है कि इस फ़िल्म ने रच दिया है इतिहास क्योंकि इसमें बहुत से अभिनेता हैं खास । जी हाँ पहली बार कोई फ़िल्म है जिसमें पत्रकारिता जगत के दो वरिष्ठ पत्रकार आएंगे एक साथ नजर सुरेश चव्हाणके एवं श्रीकांत प्रत्युष ये दोनों दिगज्ज पत्रकार आने वाले हैं एक साथ इस फ़िल्म में नजर ।
बात यहीं खत्म नहीं होती बड़ी बात तो ये है कि अमेरिका में सॉफ्टवेयर इंजीनियर रह चुके अपने देश से सबसे ज्यादा प्यार करने वाले सभी के चहिते सुपर स्टार अभिनेता सुदीप पाण्डेय भी आने वाले हैं इस फ़िल्म में नजर, गौरतलब हो कि सुदीप पांडेय की सबसे पहली फ़िल्म भोजपुरीया भईया काफी सुपरहिट रही थी और दर्शकों पर उनकी दीवानगी सर चढ़ कर बोली थी और यही वजह की उनकी ये भी आने वाली फिल्म काफी चर्चा में है और फ़िल्म रिलीज के पहले ही काफी सुर्खियाँ बटोर रही है । लोगों में इनकी आने वाली फिल्म *वी फॉर विक्टर* को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है वहीं दर्शकों की माने तो वो बेसबरी से अपने अपने चहेते अभिनेता सुदीप पांडेय की फ़िल्म का इंतजार कर रहे हैं ।
इस फ़िल्म में कलाकार के रूप में हैं सुदीप पांडेय, नासिर अब्दुल्लाह, रूबी परिहार, पामेला मोंडल, जसविंदर गार्डनर, उषा बच्चानी, संजय स्वराज, रशूल टंडन, संघमित्रा सिंह, सनातन मोदी, किरण शेरगिल, लवनी श्रीवास्तव, सुमित चौधरी, व संजीव पांडेय
बताते चलें कि इस फ़िल्म का लेखन रमेश मिश्रा (आई.ए. एस) का है, वहीं फ़िल्म के निर्देशक हैं एस. कुमार (बी.इ), संगीत संजीव दर्शन ने दी है, गीतकार हैं संजीव चतुर्वेदी, कृष्णा भारद्वाज, छायांकन एस. पप्पू, एडिटर संजय संकला हैं। यह फ़िल्म बहुत ही जल्द पूरे भारत मे एक साथ रिलीस की जाएगी।
Bhojpuri Media
Contact for Advertisement
Mo.+918084346817
+919430858218
Email :-ankitpiyush073@gmail.com.
bhojpurimedia62@gmail.com
Facebook Page https://www.facebook.com/bhojhpurimedia/
Twitter :- http://@bhojpurimedia62
Google+ https://plus.google.c
m/u/7/110748681324707373730