नीरज वोरा की 3 बड़ी फिल्मो के लिए विक्रांत आनंद अनुबधित
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा के रहनेवाले विक्रांत आनंद 2003 में मुम्बई आये जहा उन्होंने एक वेटर की नोकरी की उसके बाद विक्रान्त एक्टर जॉन अब्रह्मब के फिटनेस ट्रेनर के रूप में काम किये लेकिन फ़िल्मी दुनिया को अपने सपनो में सजाकर मुम्बई आये विक्रांत ने मॉडलिंग की शुरुवात की जहा उन्होंने अपना वहॉ टीवी एड चिक शैम्पू के लिए किया जिसमे उनके साथ अभिनेत्री अमृता राव की बहन प्रीता राव उनके साथ नजर आयी.उसके बाद मेट्रो टायर्स के लिए एड फिर उसके बाद एक के बाद एक प्रिंट शूट की शुरुवात हुई
.फ़िल्म इंडस्ट्री में एक्टिंग की शुरुवात करने से पहले विक्रांत ने सुधा चंद्रन एक्टिंग स्कूल में ट्रेनिंग लेने के बाद भोजपुरी फ़िल्म और अब हिंदी फ़िल्म में अपने सफल कैरियर की शुरुवात की है जाने माने डायरेक्टर लेखक नीरज वोरा जिन्होंने’ रंगीला,खिलाडी 420,’फिर हेरा जैसी कई बेहतरीन फिल्में बॉलीवुड को दी है ,वे अब बहुत जल्द अपनी आनेवली 3 बड़ी फिल्मो के लिए अभिनेता विक्रांत आनंद को अनुबधित किया है और विक्रांत को बॉलीवुड में डेब्यू करने का मौका दिया है.
नीरज वोरा की यह तीनो फिल्में बहुत जल्द फ्लोर पर जाएगी ,जिनमे से पहली फ़िल्म की शूटिंग जून से शुरू की जाएगी.फ़िलहाल इन सभी फ़िल्म के प्री प्रोडक्शन का काम जोरो शोरो से चल रहा है.,बॉलीवुड के नामचीन डायरेक्टर और लेखक के साथ काम करने जा रहे विक्रांत काफी खुस है और अपनी फिल्मो को लेकर काफी सारी तैयारिया भी कर रहे है.
एक साथ तीन बड़ी फिल्में और वह भी नीरज वोरा जैसे नामचीन लेखक निर्देशक के साथ करने का मौका मिला इस बारे में विक्रांत का कहना है ” मैं बहुत खुशनसीब हूँ की मेरा बॉलीवुड में डेब्यू इतने अच्छे डायरेक्टर और राइटर द्वारा हो रहा है और मैं अपने काम को लेकर बहुत मेहनत से उसे पूरा करूँगा क्योंकि ऐसे मौके बार बार नही मिलते.मैं अपने मम्मी पापा और मेरे बड़े भाई अरविन्द का भी बहुत आभारी हूँ जिनके कारन ही मैं आज जिस मुकाम पर पंहुचा हु वह सब उनकी मेहनत और आशीर्वाद के कारन ही है.
” इन फिल्मो के अलावा अन्य कई फिल्में है जिनमे विक्रांत नजर आएँगे,निर्दर्शक काजल नस्कर की फ़िल्म ‘ब्लडी लव,और उमंग यह दोनों फिल्में भी बहुत जल्द शुरू की जाएगी साथ ही निर्देशक सनोज मिश्रा की ‘मुंगेरीलाल बी.टेक’ , यह फ़िल्म के पोस्ट प्रोडक्शन का काम चल रहा है और बहुत जल्द यह फ़िल्म प्रदर्शित की जाएगी.इस फ़िल्म में हॉलीवुड अभिनेत्री वेलेंटिना विक्रांत के अपोजिट नजर आएंगी.
Bhojpuri Media
Muzaffarpur
Mo.08084346817
09430858218
office :- 06212252458
Email :-ankitpiyush073@gmail.com.
bhojpurimedia62@gmail.com